उत्तराखंडप्रशासन

मतगणना ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को SP उत्तरकाशी द्वारा किया गया ब्रीफ

लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर उत्तरकाशी पुलिस की तैयारियां पूर्ण

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

उत्तरकाशी। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान की मतगणना कल 04/06/2024 को सम्पन्न होने जा रही है। मतगणना को सुरक्षित, शान्ति पूर्वक एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानसू उत्तरकाशी में मतगणना के सुरक्षा प्रबन्धों की समीक्षा करते हुये मतगणना ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ किया गया।

ब्रीफिंग के दौरान उनके द्वारा समस्त पुलिस बल को चुनाव आयोग की गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन करते हुये कानून एवं शान्ति व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाए रखने के निर्देश दिये गये। फोर्स को ब्रीफ करते हुये उनके द्वारा बताया गया कि मतगणना के लिए इस बार सुरक्षा की तीन लेयर तैयार की गयी हैं, जिसमें इनर कॉर्डन में पैरामिलेट्री फोर्स, मीडिल कॉर्डन में पीएसी/आईआरबी बल के साथ-साथ पुलिस व अभिसूचना इकाई को तैनात किया गया है जबकि आउटर कॉर्डन की सुरक्षा की जिम्मेदारी जनपदीय पुलिस को सौंपी गयी है।

सुरक्षा की दृष्टि स मतगणना स्थल के बाहर 100 मीटर की परिधि में वाहनों/यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित रखी गयी है। मतगणना स्थल में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, शस्त्र, नुकीली धातु व ज्वलनशील पदार्थ पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। सभी को मतगणना के दौरान ड्यूटी पर सतर्क रह कर अतिरिक्त सावधानियाँ बरतने, मतगणना स्थल व उसके आस पास के दायरे में किसी भी अनाधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश न करने तथा मतगणना स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों को जाने की अनुमति दिये जाने के निर्देश दिये गये।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना परिसर एवं मतगणना कक्ष में मोबाईल फोन ले जाना पूर्णतः वर्जित है। अतः ड्यूटी पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी तथा मतगणना कक्ष व परिसर में प्रवेश करने वाले व्यक्ति किसी भी दशा में अपने साथ मोबाईल फोन नहीं ले जायेगें।

पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री प्रशांत कुमार द्वारा ब्रीफिंग के दौरान फोर्स को बताया गया कि सभी लोग मतगणना ड्यूटी को गम्भीरता से लें, फोर्स का अनुशासन बनाए रखें, मतगणना के दौरान मतगणना स्थल में 100 मीटर परिधि में किये गये यातायात प्रतिबंधित की दृष्टि से विश्वनाथ मन्दिर में आने वाले समस्त यात्री वाहनों को रामलीला मैदान में पार्क किया जाए तथा वहाँ से यात्रियों को दर्शन हेतु मन्दिर में पैदल मार्ग से भेजा जाए। इसी प्रकार से राजनैतिक एजेंट व कार्यकर्ताओं के वाहनों को भी रामलीला मैदान में सुव्यवस्थित तरीके से पार्क कराया जाए।

ब्रीफिंग के दौरान निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र नाथ द्वारा बताया गया कि कल मतगणना के दौरान रुट व्यवस्था व पार्किंग के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। ब्रीफिंग के दौरान प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री शिव कुमार, निरीक्षक अभिसूचना श्री बृजमोहन गुसांई, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अमरजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक धरासू श्री दिनेश कुमार, प्रभारी चुनाव सेल निरीक्षक श्री मनोज असवाल, निरीक्षक दूरसंचार श्री सचिन कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button