उत्तराखंडप्रशासन

SP उत्तरकाशी द्वारा नगुण बैरियर पर पहुंचकर कांवड यात्रा व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा, बरसात के दौरान पुलिस अधिकारी व कावड़ियों को सतर्कता बरतने की दी हिदायत

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

श्रावण के पवित्र माह में धर्म व आस्था के प्रतीक “कांवड यात्रा” के दौरान भारी संख्या में शिवभक्त भी गंगोत्री धाम पर कांवड लेने आ रहे है।लगातार बढ़ रही कांवडियों की संख्या व बारिश को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी द्वारा जनपद की प्रवेश सीमा नगुण बॉर्डर पर पहुंचकर कांवड यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

पुलिस व सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये उनके द्वारा शिवभक्तों से कांवड यात्रा व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया गया।

सभी कांवडियों को वाहन सावधानी पूर्वक व निर्धारित गतिसीमा मे चलाने के साथ-साथ आजकल बारिश के सीजन में पहाडी/लैंड-स्लाईडिंग व दुर्घटना प्रभावी स्थानों पर अत्यधिक सावधानी बरतने तथा ईकोसेंसटिव जोन के दृष्टिगत लाउडस्पीकर को निर्धारित ध्वनिसीमा में बजाने के साथ वाहन मे प्रेसर हॉर्न, मोडिफाइड साईलेन्सर आदि ध्वनि उत्तेजक सधानों का प्रयोग न करने की हिदायत दी गयी।

अत्यधिक बारिश, मार्ग अवरुद्ध व अन्य प्रकृतिक आपदाओं की स्थिति में कांवडियो को सुरक्षित स्थान पर रुकने तथा पुलिस-प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने हेतु बताया गया।

इस दौरान उनके द्वारा कांवड ड्यूटी में नियुक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देश देते हुये बताया गया कि कांवड यात्रा के दौरान शिवभक्तों की संख्या में लगातार बृद्धि हो रही है।

साथ ही बारिश का दौर भी लगातार जारी है, जगह-जगह पर भू-स्खलन, लैंड-स्लाईड़िंग, नदी-नालों का जलस्तर बढने की घटनाये देखने को मिल रही हैं। ऐसे समय में हम सभी को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से करे।

मार्ग अवरुद्ध, अतिवृष्टि व आपदाओं के समय कांवडियों को सुरक्षित स्थान पर रोकने के साथ ऐसी घटनाओं की सूचना तुरन्त पुलिस कन्ट्रोल व उच्चाधिकारियों को दें। आपस में एक बेहतर कम्युनिकेशन बनाकर टीम वर्क के साथ कार्य करने के साथ अन्य जरुरी सावधानियां व सतर्कता बरतने की हिदायतें दी।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button