उत्तराखंडप्रशासन

एसपी उत्तरकाशी ने ली मासिक अपराध गोष्टी, चारधाम यात्रा व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को लेकर दिये जरुरी दिशा-निर्देश

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

उत्तरकाशी। अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा पुलिस लाईन स्थित भागीरथी कॉन्फ्रेस हॉल में अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी ली गई। सम्मेलन में उनके द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारियों की व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्यायें पूछी गई एवं उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। अपराध गोष्टी में उनके द्वारा सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए वर्तमान में चल रही चारधाम यात्रा पर फोकस करते हुए चारधाम यात्रा के द्वितीय चरण के सुरक्षित, सुगम संचालन हेतु जरुरी दिशा-निर्देश दिये गए।

यात्रियों की बढती संख्या को देखते हुए सभी ड्यूटीरत अधिकारी/कर्मियों को और अधिक सतर्कता के साथ यात्रा ड्यूटी करने के निर्देश दिये गए। क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी/बडकोट को यात्रा मार्ग पर बरसात के दौरान बने नये संवेदनशील स्थलों/ पार्किग व्यवस्थाओं का पुनः जायजा लेकर समुचित व्यवस्था करने, संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिये गए। बैरियर प्वाँइटों एवं संवेदनशील स्थनों पर नियुक्त जवानों को आपस में कॉर्डिनेशन बनाते हुए यातायात को सुचारु तरीके से चलाने हेतु निर्देशित किया गया। यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर डंण्डी-कंडी, घोड़ा-कच्चरों को निर्धारित संख्या में रोटेशनवार चलाने, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति को चैक कर उन्हें चालू हालत में रखने के निर्देश दिये गए।

बरसात के चलते रोड़ बन्द होने की स्थिति में वाहनों/यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोकने तथा आगन्तुकों से मृदु व्यवहार करने के निर्देश दिये गए। इसके अतिरिक्त पोर्टल के माध्यम से प्राप्त ऑनलाइन शिकायतों पर निर्धारित समय के अन्दर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशनः 2025 के अन्तर्गत नशा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु सभी को अवैध नशा करोबारियों के खिलाफ सक्रिय रहकर जानकारी जुटाते हुए कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत सभी को कडे कदम उठाने, निरोधात्मक कार्यवाही करने, सोशल मीडिया पर भ्रामकता फैलाने वालों की लगातार निगरानी करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए।

सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु यातायात पुलिस व सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को रूटीन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों विशेषकर ड्रंक एण्ड ड्राईव, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुए उनके द्वारा सभी प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना-पत्रों, सम्मन, वारण्ट व अहकामातों का गुणदोष के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिये गए। NDPS/ वित्तीय/साईबर धोखाधडी व महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुए विवेचना में गुणवत्ता एवं सुधार लाने के निर्देश दिये गए।

मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री प्रशान्त कुमार, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, प्रतिसार निरीक्षक श्री शिवकुमार सिंह, निरीक्षक एल0आई0यू0 श्री दीपक रावत, निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र नाथ, निरीक्षक दूरसंचार श्री सचिन कुमार सहित सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button