उत्तराखंडस्पोर्ट्स

पिथौरागढ़: स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक सप्ताह से चल रहे खेल महाकुंभ का हुआ समापन, 8 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

कलयुग दर्शन (24×7)

नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)

पिथौरागढ़। युवा कल्याण विभाग के द्वारा पिछले एक सप्ताह से स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में चल रहे खेल महाकुंभ का समापन हो गया है। सात दिनों तक अंडर 14, 17, 20, 23 बालक और बालिका वर्ग की एथलीट, खो-खो कबड्डी, वालीबॉल, बास्केटबाल, टेबल टेनिस, बाक्सिंग, जूडो, कराटे, ताइक्वांडो, मुर्गा झपट, मलखंब सहित 16 खेलों का आयोजन किया गया।

सभी विकास खंडों से 7 दिनों में 8 हजार लगभग खिलाड़ियों ने यहां अलग-अलग खेलों में अपना प्रदर्शन दिखाया। भारत के पुराने खेल मुर्गा झपट और मलखंब को लेकर भी खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला।

जिला युवा कल्याण अधिकारी डा जगदीश नेगी ने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को खाते में धनराशी और पुरस्कार प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है। जिला स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button