कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
हरिद्वार। ऋषिकेश और तपोवन के बीच मेट्रो रेल चलने की उम्मीद फिर से जागी है। उत्तराखंड मेट्रो रेल शहरी अवस्थापना एवं भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने हरिद्वार ऋषिकेश तपोवन के बीच सफर करने वाले लोगों से राय जानने के लिए सर्वे करना शुरू किया है।
सर्वे करने की जिम्मेदारी दिल्ली की कंपनी यूएमटीसी को दी गई है। इस कंपनी के 20 कर्मचारी श्यामपुर, कोयल घाटी, तपोवन और देहरादून बाईपास मार्ग स्थित छिद्दरवाला में मेट्रो रेल को लेकर लोगों से राय लेकर एक रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।
रिपोर्ट के आधार पर ही हरिद्वार ऋषिकेश और तपोवन के बीच मेट्रो चलने की उम्मीद प्रबल होगी। यूएमटीसी के इंजीनियर अंकित सिंह ने बताया कि यह सर्वे 25 सितंबर से 15 अक्टूबर तक किया जाना है। जिसमें मुख्य रूप से लोगों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर कई प्रकार के सवाल पूछे जा रहे हैं।
हरिद्वार ऋषिकेश और तपोवन के साथ आंतरिक मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी जानकारी एकत्रित की जा रही है। हरिद्वार से ऋषिकेश और तपोवन के बीच कितनी दूरी है और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यह दूरी कितने समय में पूरी हो रही है और इसकी ऐवज में यात्रियों को कितना किराया देना पड़ रहा है। यह सब जानकारी एक फार्म में भारी जा रही है।
फिलहाल 500 से अधिक लोगों से मेट्रो रेल को लेकर राय ली गई है। जिसमें लोगों ने हरिद्वार ऋषिकेश तपोवन के बीच मेट्रो की उपलब्धता को बहुत ज्यादा जरूरी बताया है। सुविधा के लिए वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट से अधिक किराया खर्च करने पर भी अपनी सहमति जता चुके हैं।
[banner id="7349"]