उत्तराखंड

प्रेस क्लब रुडकी, रजि० का हुआ शपथ ग्रहण समारोह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दिलाई शपथ

पत्रकारिता की मशाल को जलाए रखा जाए यह अपने आप में एक महत्वपूर्ण विषय है: दिवेश

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

हरिद्वार। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शासनी ने कहा कि पत्रकार अपने जीवन में कैसी-कैसी चुनौतियों का सामना करके पत्रकारिता की मशाल को जलाए रखता है और आज के दौर में पत्रकारिता के मूल्यों की रक्षा की जिम्मेदारी भी इन्हीं की है। उक्त् विचार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने प्रेस क्लब रुडकी द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए व्यक्त किये। कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता कैसे जीवित रहे। उस पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकारिता करना बहुत ही चुनौती पूर्ण और जोखिम भरा कार्य है।

नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि हमें अपने जीवन में कैसे चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और आज के समय में कैसे चुनौतियों का सामना करके पत्रकारिता की मशाल को जलाए रखा जाए यह अपने आप में एक महत्वपूर्ण विषय है। पत्रकारिता से जुड़े लोग अपनी लेखनी एवं निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं, इसलिए मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी माना गया है।

शपथ ग्रहण में पहुंची विधायक ममता राकेश, उमेश शर्मा, प्रदीप बत्रा, निववर्तमान मेयर गौरव गोयल, मंगलौर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना, बसपा प्रत्याशी उबैदुर्रहमान उर्फ मोंटी, पूर्व विधायक देशराज कर्नवाल, युवा भाजपा नेता अक्षय प्रताप सिंह, श्रीमती रश्मि चौधरी व ठाकुर संजय सिंह आदि ने कहा कि जहां पत्रकार को पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने के साथ-साथ अपनी आजीविका के लिए भी साधन तलाशने होते हैं। वहीं उन्हें एक निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के माध्यम से भी समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करना होता है।

इस अवसर पर इंटक नेता उदय सिंह पुंडीर, वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार,व्यापारी नेता अरविंद कश्यप व कमल चावला, एडवोकेट दिनेश धीमान, समाजसेवी पूजा नंदा, मास्टर दीपक लखवान, एडवोकेट महक सिंह सैनी, अरुण सैनी पंकज नंदा, वरिष्ठ नेता हंसराज सचदेवा, समाज सेविका नीलम चौधरी, समाजसेवी आदिल फरीदी आदि अनेक गनमान्य लोग मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण करने वालों में प्रेस क्लब अध्यक्ष बबलू सैनी, उपाध्यक्ष महेश मिश्रा, अनिल सैनी महासचिव, सचिव हर्ष हसीन, कोषाध्यक्ष संदीप पोहीवाल, निर्देशक टीना शर्मा व ब्रह्मानंद चौधरी प्रमुख है। संचालन रियाज कुरैशी ने किया। इस दौरान आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज, वरिष्ठ पत्रकार दीपक मिश्रा, प्रिंस शर्मा, सुभाष सक्सेना, अरुण कुमार, सुनील पटेल, गौरव वत्स, डाल चंद्रा, अश्वनी उपाध्याय, दीपक अरोड़ा, योगराज पाल, इमरान देशभक्त, अंकित सोंधी, सुमित सैनी, अंकित त्यागी, नैनशी शर्मा, आकाश तिवारी, विनीत त्यागी, अरुण कुमार, तोषेंद्र पाल, अवनीश कश्यप, अनिल त्यागी, सोनू कश्यप, नफीसुल हसन, नितिन कुमार, शशांक गोयल, मुनव्वर कुरैशी, रजनीश सहगल, प्रीति अग्रवाल, सीमा कश्यप, लियाकत अली कुरैशी आदि पत्रकार मौजूद रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button