कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
टनकपुर के पिथौरागढ़ चुंगी के समीप भट्ट सप्लायर ईट के स्टॉक पर बैठे लोगों पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया जिसमे एक अधेड व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बाकि अन्य लोगों नें भाग कर अपनी जान बचाई।
मौजूद स्थानीय लोगों ने मधुमक्खियों का शिकार हुए व्यक्तियों को अपने नीजी संसाधनों से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया जहाँ नरेश चंद्र तिवारी उम्र 52 वर्ष निवासी मनिहारगोठ पूर्वी बीचई सेलनीगोठ को डॉ जितेंद्र जोशी द्वारा मृत घोषित किया गया।
मिली जानकारी अनुसार मृत व्यक्ति हार्ट का मरीज था। मृतक के बड़े भाई गिरीश चंद्र तिवारी ने बताया दोपहर 2:30 मिनट पर भट्ट बंधु ईंट सप्लायर के स्टॉक पर 4 से 5 लोग खड़े थे तभी अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया जिसमें अफरा तफरी के माहौल के बीच लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई।
लेकिन भाई नरेश चंद्र तिवारी की उस हमले के दौरान मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल नरेश चंद तिवारी को उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया और बताया नरेश चंद्र तिवारी भट्ट बंधु सप्लायर के यहां मुंशी थे।
यह अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़कर गए हैं। परिवार जनों में गम का माहौल उत्पन्न है, मामले को लेकर सीसीटीवी वीडियो सामने आई है।
[banner id="7349"]