टनकपुर: आपदा राहत राशि ना मिलने पर तहसील पहुंच कर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी
कलयुग दर्शन (24×7)
दीपक झा (संवाददाता)
उचोलिगोठ के ग्रामीण भारी संख्या में पूर्णागिरि तहसील पहुंचे जहाँ उन्होंने प्रधान प्रतिनिधि गणेश सिंह महर के नेतृत्व में आपदा से प्रभावित हुए ग्रामीणों को मुआवजा दिए जाने और लगातार हो रहे भू काटव के सम्बन्ध में SDM आकाश जोशी के माध्यम से उत्तराखंड मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
प्रधान प्रतिनिधि गणेश सिंह महर नें बताया आपदा में ग्रामीणों को हुए नुकसान का अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है जबकि आपदा में हुए नुकसान के सम्बन्ध में प्रधान द्वारा ग्रामीणों की लिस्ट प्रशासन को दी गई थी और बताया लगातार हो रहे भू काटव से उचौलीगोठ के बूम क्षेत्र में आस्था का प्रतीक पौराणिक पीपल का वृक्ष खतरे की जद में आ गया है जिसकी जडे पूरी तरह ऊपर आ चुकी है।
वहीं पीपल के वृक्ष से ग्रामीणों की आस्था जुडी हुई है इसलिए इस वृक्ष को बचाना आवश्यक हो गया है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश महर नें चेतावनी देते हुए कहा अगर ग्रामीणों को मुआवजा नहीं दिया गया और भू काटव को रोकने हेतु तुरंत कोई कार्यवाही नहीं की गई तो पूरा गांव धरने पर बैठने के लिए बाध्य होगा।
इस दौरान ज्ञापन देने में गणेश महर, मनोज कुमार, मोहन राम, रामप्रसाद, नारायणराम, पुष्पा देवी, बबली देवी, मुन्नी देवी, तुलसी देवी व अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
[banner id="7349"]