कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
पौड़ी गढ़वाल। एक शिक्षक के शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। थलीसैंण के एक विद्यालय में अध्ययनरत 12 वीं की छात्रा के अपहरण मामले में एक शिक्षक पर मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपी शिक्षक जिले के विकास खंड रिखणीखाल स्थित एक विद्यालय में प्रवक्ता के पद पर सेवारत है। जो बीते 27 अगस्त से अवकाश पर है। आरोपित इससे पहले छात्रा के ही विद्यालय में सेवारत था। इसी दौरान उसने छात्रा से नजदीकियां बढ़ाई। मामला जब चर्चा में आया तो विभाग ने जून माह में उसका स्थानांतरण दूसरे विद्यालय में कर दिया। इसके बाद भी शिक्षक ने वहां आना जाना नहीं छोड़ा। पुलिस ने छात्रा को कोटद्वार से ढूंढ निकाला है।
थाना थलीसैंण पुलिस को छात्रा के पिता ने सौंपी तहरीर में बताया कि एक सितंबर की परिवार के लोग जब सुबह उठे, तो देखा की बेटी अपने कमरे में नहीं है। जिसकी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। बताया कि बेटी क्षेत्र के एक इंटर कालेज में कक्षा 12वीं क्लास में पढ़ती थी। बताया कि बीते 31 अगस्त की रात विद्यालय में प्रवक्ता पद पर सेवारत रहे एक शिक्षक ने बेटी को बहलाकर और रुपये का लालच देकर उसका अपहरण कर लिया।
पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी शिक्षक दो दिन पहले ही छात्रा को भगाकर नोएडा में अपने चाचा के घर पहुंच गया। बुधवार सुबह शिक्षक का चाचा दोनों को लेकर आ रहा था, रास्ते में शिक्षक ने कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आरोपी शिक्षक कोटद्वार क्षेत्र के एक अस्पताल में भर्ती है। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि छात्रा को आज सुबह ढूंढ लिया गया है। साथ में आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। छात्रा के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। एसएसपी ने बताया कि छात्रा के परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
[banner id="7349"]