कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
हरिद्वार। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में गंगा संरक्षण समिति की 53वीं बैठक आयोजित की गई। इस दौरान गंगा की स्वच्छता और तटों पर हो रहे अतिक्रमण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि गंगा किनारे कुछ अतिक्रमण की शिकायतें मिली हैं, साथ ही कुछ नाले अभी भी सही तरीके से कार्य नहीं कर रहे हैं, जिससे गंगा प्रदूषण का खतरा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गंगा में किसी भी प्रकार का अपशिष्ट न जाने पाए।
इसके लिए नालों पर जाल लगाने और मूर्ति विसर्जन रोकने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि गंगा के किनारे अतिक्रमण को चिन्हित कर तत्काल हटाया जाए और इस प्रक्रिया में समिति के सदस्यों को भी सम्मिलित किया जाए। बैठक से पहले जिलाधिकारी को रामेश्वर गौड़ द्वारा चंदन का पौधा भेंट किया गया।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी पी.एल. शाह, उप वन संरक्षक वैभव कुमार सिंह, एसडीएम अजयवीर सिंह, एआरडीए यू.एस. चौहान, सीएमओ आर.के. सिंह सहित अन्य प्रमुख अधिकारियों और विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। गंगा के संरक्षण के लिए समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव दिए और सभी ने मिलकर गंगा को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाने की प्रतिबद्धता जताई।
[banner id="7349"]