उत्तराखंड

नहाने के दौरान महिला पर गलत नजर रखने वाले युवक को मना करने पर आरोपित ने महिला के पति और देवर पर धारदार हथियार से किया हमला

कलयुग दर्शन (24×7)

नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)

हरिद्वार/ हल्द्वानी। नहाने के दौरान पत्नी पर गलत नजर रखने वाले युवक को मना करने पर आरोपित ने महिला के पति पर और देवर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में पीड़िता का पति व अन्य लोग लहूलुहान हो गए। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामला हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के मुताबिक गांधीनगर निवासी महिला का आरोप है कि उसके घर की छत पर बाथरूम है। नहाने आदि के लिए वह इसी बाथरूम का उपयोग करती है। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला युवक उसे नहाते वक्त देखता था। 21 सितंबर को जब वह नहाते गई तो आरोपी उसे देखने लगा, इसकी शिकायत महिला ने अपने पति से की। मामला आरोपी के परिजनों तक पहुंचा तो उन्होंने माफी मांगी और आगे से ऐसा न होने का भरोसा देकर मामला निपटा लिया।

28 सितंबर की रात पीड़िता दोबारा बाथरूम में गई तो पड़ोसी ने फिर से वही हरकत शुरू कर दी। पत्नी के बताने पर पति युवक के घर पहुंचा तो आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। बचाव में पहुंचे महिला के देवर व अन्य लोगों पर भी आरोपी ने हमला कर दिया। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button