कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। पुलिस की छापेमारी से घबराकर कार स्वामी ने लाईसेन्सी पिस्टल व कार के साथ कोतवाली में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया है। आरोपी कार स्वामी ने बीते रविवार को कार को साइड न देने पर नाराज होकर सुल्तानपुर निवासी इकराम रेहडा चालक पर फायर झोंक दिया था। वहीं परिजनों के साथ पहुंच कर पीड़ित रेहडा चालक इकराम ने चौकी सुल्तानपुर पुलिस को तहरीर देकर आरोपी कार स्वामी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार स्वामी खानपुर निवासी युगम गुप्ता उर्फ बोबी पुत्र सुभाष चन्द के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी कार स्वामी की तलाश शुरु कर दी थी और उसकी गिरफ्तारी के लिए सम्बन्धित ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी शुरु कर दी थी। आरोपी ने आज लक्सर कोतवाली में आकर आत्म समर्पण कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर निवासी इकराम रविवार शाम सुल्तानपुर से सैटरिंग का सामान लेकर दरगाहपुर जा रहा था। सुल्तानपुर से आते हुए पीछे से आ रहे कार चालक खानपुर निवासी युगम गुप्ता को साइड नहीं मिलने से वह नाराज हो गया। इस्माइलपुर चौक पर पहुंचते ही उसने कार आगे निकालकर रेहडे के सामने लगा दी। और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। बात बढ़ने पर कार सवार युवक ने पिस्टल निकालते हुए उसके ऊपर फायर झोंक दिया। इससे वहां हड़कंप मच गया। इसके बाद कार सवार रेडा चालक को गाली-गलौज करते हुए और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया।
इकराम ने परिजनों संग सुल्तानपुर पुलिस चौकी पहुंच कर मामले की जानकारी दी। साथ ही तहरीर देकर आरोपी कार चालक युगम गुप्ता के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने बताया की तहरीर के आधार पर युगम गुप्ता निवासी खानपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी से घबरा कर आज आरोपी युगम गुप्ता घटना में प्रयुक्त अपनी कार व लाईसेन्सी पिस्टल व 3 जिन्दा कारतूस के साथ कोतवाली में आत्म समर्पण के लिए पहुंचा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है, विधिक कार्यवाही के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायगा।
नाम पता आरोपी:-
युगम गुप्ता उर्फ बोबी पुत्र सुभाष चन्द निवासी खानपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
बरामदगी:-
1-लाइसेंस पिस्टल
2- एक खोखा कारतूस व 03 जिन्दा कारतूस
3-घटना में प्रयुक्त कार
पुलिस टीम:-
1-उ0नि0 लोकपाल परमार
2-हे0कानि0 खजान सिह
3- कानि0 अजीत तोमर
4-कानि0 हिमांशु चौधरी
[banner id="7349"]