कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखंड के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे दो महीने के ऑपरेशन स्माइल अभियान के सफल बनाने हेतु हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल (आई.पी.एस), हरिद्वार के दिशा निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक नगर श्रीमती जूही मनराल (नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल) के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट के प्रभार में जनपद हरिद्वार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट/ऑपरेशन स्माइल टीम नम्बर 01 नगर कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में भौतिक सत्यापन कर रही थी। तभी कोतवाली में एक परिवार आया और बताया कि हम लोग गुजरात से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आए है और हमारा एक 9 वर्ष का बालक हमसे हरकी पोड़ी क्षेत्र में कहीं बिछड़ गया है जिसका नाम मोतीलाल है, लाल रंग की शर्ट पहने हुए है। हमारे द्वारा उसको काफी तलाश किया गया परन्तु उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। अब हम लोग आपके पास आई है। आप हमारा बच्चा ढूंढवाने में हमारी मदद करें।
इस पर नोडल अधिकारी महोदय एवं प्रभारी निरीक्षक महोदय के निर्देशन में ऑपरेशन स्माइल की टीम नम्बर 01 के सभी सदस्यों द्वारा हरकी पोड़ी क्षेत्र में बालक हेतु सर्चिंग अभियान और क्षेत्र की गली गली तथा संदिग्ध जगहों पर भी तलाश किया गया। अन्ततः बालक मोतीलाल टीम द्वारा खोज ही लिया गया। बालक एक सुनसान जगह पर भिकारियों के पास बैठा हुआ था। भिकारियों द्वारा बताया गया कि बच्चा काफी देर से रो रहा था। कुछ खाने को दिया तब जाकर चुप हुआ। टीम द्वारा बालक के परिजनों से फोन पर बात कर बालक की फ़ोटो दिखाई गई। परिजनों ने बालक को तुरन्त पहचान लिया। टीम बालक को परिजनों के पास लेकर गई। बालक के परिजन बच्चे को देखते ही रो पड़े और ऑपरेशन स्माइल टीम व उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों की भी काफी प्रशंशा की गई। परिजनों को आज ही तुरन्त ट्रेन से वापस घर के लिए जाना है। परिजनों की परेशानी को देखते हुए CWC की अध्यक्षा महोदया श्रीमति अंजना सैनी तथा सदस्य श्री नौमान साबिर मौके पर ही पहुंच गए। बालक का सामान्य चिकित्सा परीक्षण कराया गया और CWC द्धारा बालक उपरोक्त व बालक के परिजनों की उचित काउंसलिंग की गई तथा बाद आवश्यक/विधिक कार्यवाही के बालक को उसके पिताजी श्री राजेंद्र सिंह सोनी निवासी 4/5 नगर चैंबर निकट सुपर ट्रैवल गुंजन वापी वलसाड गुजरात की सुपुर्दगी में दिया गया। एक बार फ़िर जाते जाते बालक के परिजनों ने नम आंखों से उत्तराखंड पुलिस का आभार जताया।
ऑपरेशन स्माइल टीम:-
1. महेका0 बिनीता सेमवाल
2. हेका0 राकेश कुमार
3. का0 मुकेश कुमार
4. का0 सुनील
5. का0 दीपक चन्द
6. मका0 गीता
7. मका0 बबीता
[banner id="7349"]