कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखण्ड, महोदय के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे दो महीने के ऑपरेशन स्माइल अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेन्द्र डोबाल जी (आई.पी.एस), हरिद्वार के दिशा निर्देशन में/ पुलिस उपाधीक्षक नगर श्रीमती जूही मनराल जी (नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल) के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह जी के प्रभार में।
❇️ दो बालकों जितिन और नीतीश के जीवन में खुशियां लेकर आया जब दोनों बालकों के परिजनों को हरिद्वार लाकर उन्हें उनके बालकों से मिलवाया गया जिनके विवरण निम्न हैं:-
❇️ जतिन पुत्र नीटू उम्र 16 वर्ष निवासी आगापुर चौराहा नजीबाबाद उत्तर प्रदेश जो कि एक सप्ताह पूर्व रेल के माध्यम से घर पर बिना बताए हरिद्वार आ गया था और एक चाय की दुकान में कार्य कर रहा था के परिजनों से संपर्क कर उन्हें हरिद्वार लाया गया बालक पिता नीटू सिंह द्वारा बताया गया कि उक्त बालक के अचानक घर से चले जाने के कारण पूरा परिवार काफी परेशान था जिसे उनके द्वारा काफी तलाश किया गया पर उसका कही कुछ पता नहीं चल सका।
❇️ वही बिहार के दरभंगा से काम की तलाश में घर से बिना बताए हरिद्वार आए बालक नीतीश राम पुत्र राजीव राम उम्र 16वर्ष को उसके पिता से संपर्क कर दिल्ली से बुलाकर उनके सपुर्द किया गया उनके द्वारा बताया गया कि बालक नीतीश मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर हे और छोटी छोटी बात से परेशान हो जाता है बालक की माता द्वारा मजाक में बालक की बहन के विवाह के लिए पैसे न होने को कहा गया तो बालक न जाने कब घर से निकल गया पहले तो उन्हें लगा कि वह आस पास ही कही गांव में होगा किंतु जब देर रात भी बालक वापिस नहीं आया तो वह परेशान हो गए जिससे बालक नीतीश की माता और बड़ी बहन का रो रो कर बुरा हाल हे किन्तु जैसे ही हरिद्वार पुलिस द्वारा उन्हें सूचना दी गई तो वह तत्काल बालक नीतीश को लेने हरिद्वार आए है।
❇️ दोनों बालकों के परिजनों को बाल कल्याण समिति हरिद्वार रोशनाबाद के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां आवश्यक विधिक कार्यवाही , काउंसलिंग उपरांत दोनों बालकों को आदेश अनुसार अध्यक्ष महोदया अंजना सैनी दोनों बालकों को उनके परिजनों के सपुर्द किया गया।
❇️ वही दौरानी गुमशुदा तलाश ऑपरेशन संभल अभियान हरिद्वार रेलवे स्टेशन से एक बालक को रेस्क्यू किया गया जिसने मौके पर अपना नाम सद्दाम पुत्र रियासत उम्र 10 वर्ष निवासी कलियर , हरिद्वार बताया उक्त बालक को बाद चिकित्सा परीक्षण बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत कर खुला आश्रय गृह कनखल में संरक्षण दिलवाया गया है बालक के परिजनों से संपर्क की कार्यवाही जारी है।
❇️बाल कल्याण समिति:-
श्रीमती अंजना सैनी अध्यक्ष
नौमान साबिर जी सदस्य ,श्रीमती नीलाम मेहता सदस्य, श्रीमती मंजु अग्रवाल सदस्य।
AHTU ने लगाई नैतिक/कानूनी शिक्षा की पाठशाला। जनपद हरिद्वार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा डा0 हरिराम आर्य इण्टर कॉलेज कनखल में एक जागरूक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी माध्यम से उपस्थित छात्र/छात्राओ एवं अध्यापकगणों को मानव तस्करी/ नशाखोरी/ साइबर अपराध एवं यातयात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई टीम से मुकेश कुमार व दीपक चंद ने छात्रों को बताया कि आज से समय हमें अपने आपको/अपने परिवार/अपने समाज और अपने राष्ट्र को इन बुराइयों से बचना है। ड्रग्स और साइबर अपराध आज के समय में एक बहुत बड़ी समस्या है। अगर हम सतर्क रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य श्री अरविन्द शर्मा, शिक्षक:- प्रवीण त्यागी, दीपक मिश्रा, सरीन, निधि शर्मा, जागृति जी आदि तथा लगभग 150 छात्र मौजूद रहे। प्रधानाचार्य जी ने बताया कि इस प्रकार की जागरूक गोष्ठी समय समय पर होती रहनी चाहिए।
AHTU टीम:-
1. मुकेश कुमार
2. दीपक चन्द
[banner id="7349"]