उत्तराखंडप्रशासन

बुजुर्ग महिला की हत्या के षड़यंत्र का हुआ पर्दाफाश, नौकरानी ने परिचित पुरुष और उसकी पत्नी संग मिलकर रचा था षड़यंत्र

इलैक्ट्रानिक एविडेंस व मैनुअली जांच से हुआ घटना का पर्दाफाश

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। लक्सर के एक स्कूल संचालक के घर में दिन दहाडे घुसकर उसकी पत्नी की हत्या का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने नौकरानी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर मामले का ख़ुलासा कर दिया है। स्कूल संचालक के घर की नौकरानी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर खतरनाक साजिश रचाकर अंजाम देने की कोशिश की लेकिन मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकी और उनकी यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामला बीते 26 जुलाई का है, पुरानी आढत मेन बाजार लक्सर नगर नरेन्द्र कुमार अग्रवाल पुत्र सुमत प्रसाद ने कोतवाली में आकर एक तहरीर देकर बताया कि अज्ञात पुरुष व एक महिला ने घर में घुसकर उसकी बुजुर्ग पत्नी के साथ मारपीट की है और यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका शक उन्होंने अपनी नोकरानी बबीता पर जाहिर किया था। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञातों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

घर में काम करने वाली नौकरानी बबीता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पूछताछ में सामने आया कि संचालक नरेन्द्र अग्रवाल ने अपनी पत्नी की देखरेख के लिए बबिता को नौकरी पर रखा था। संचालक की पत्नी दिन में घर पर अकेले रहती थी। इसी का फायदा उठा कर नोकरानी बबिता ने अपने चांद नाम के साथी और उसकी पत्नी गुलशन के साथ मिलकर घर में चोरी की योजना बनाई। योजना के अनुसार उन्हें बुजुर्ग महिला को रास्ते से हटाना था। बीती 26 जुलाई को दिन के 12:30 बजे बुजुर्ग महिला अकेली थी। तभी चांद और गुलशन बाइक लेकर घर आए। हत्या और चोरी करने के इरादे से घर में घुस गए। लेकिन आहट होने की वजह से संचालक की पत्नी सचेत हो गई और आरोपी अपने इरादे में कामयाब नहीं हो सके।

बताया जा रहा है कि चोरी के इरादे में कामयाबी न मिलने पर आरोपियों ने बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट भी की थी। वहीं पुलिस ने मामले में आसपास लगे सीसीटीवी और मुखबिर तंत्र की सहायता से पुलिस ने बबिता पत्नी सोनू निवासी रायसी, चांद पुत्र इमरान निवासी ज्वालापुर और गुलशन पत्नी चांद को मुंडाखेड़ा खुर्द से गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि उपरोक्त मामले में स्कूल संचालक की नोकरानी बबीता, उसका साथी चांद और उसकी पत्नी गुलशन को संचालित की पत्नी की हत्या का प्रयास व चोरी करने का प्रयास करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। इलैक्ट्रानिक एविडेंस व मेनुअली पुलिसिंग के जरिये हमारी टीम को मामले का खुलासा करने में कामयाबी मिली है। नौकरानी के जो साथी हैं वह ज्वालापुर कोतवाली के स्थाई निवासी हैं और हाल ही में मुंडा खेड़ा में रह रहे हैं। तीनों को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है जहां से उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई दीपक चौधरी, रंजीत नौटियाल, सिपाही विनोद कुमार, पंचम प्रकाश और महिला सिपाही ऋतु शर्मा शामिल रहे।

पंजीकृत अभियोग:-
मु0अ0स0 752/24 धारा 309(6)/333/3(5) बी0एन0एस0

विवरण आरोपित:-
1- जोगिता पत्नी सोनू निवासी रायसी कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
2- चांद पुत्र इमरान निवासी ज्वालापुर कोतवाली ज्वालापुर हाल निवासी ग्राम मुण्डाखेड़ा खुर्द कोतवाली लक्सर हरिद्वार
3- शबनम पत्नी चांद निवासी ग्राम मुण्डाखेड़ा खुर्दा कोतवाली लक्सर हरिद्वार
नोट- महिला आरोपितों के नाम काल्पनिक हैं।

बरामदगी:-
घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटर साईकिल

पुलिस टीम:-
1- व0उ0नि0 मनोज गैरोला
2- उ0नि0 दीपक चौधरी
4- अ0उ0नि0 रंजीत नौटियाल
5- हे0कानि0 विनोद कुमार
6- हे0का0 पंचम प्रकाश
7- म0कानि0 रितु शर्मा




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button