काशीपुर में रामनगर रोड स्थित उजाला अस्पताल के डॉक्टर ने लगाया मरीज के तीमारदारों पर मारपीट का आरोप
कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
काशीपुर। रामनगर रोड पर उजाला अस्पताल के डॉक्टर ने मरीज की तीमारदारों पर मारपीट का आरोप लगाए है हालांकि मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पूरा घटनाक्रम अस्पताल में भर्ती मरीज को लेकर बताया जा रहा है।
अस्पताल में भर्ती मरीज का पिछले दिनों से इलाज चल रहा था। इसी मामले को लेकर डॉक्टर और परिवार जनों में कहा सुनी हो गई और देखते ही देखते मामला तूल पकड़ गया।
सूचना मिलने के बाद काशीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी एकत्र की। फिलहाल शिकायती पत्र मिलने के बाद पुलिस की आगे कार्यवाही रहेगी।
घटनाक्रम में डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया मारपीट करने वालों के मरीज का अस्पताल में इलाज चल रहा था। किसी बात को लेकर यह लोग आईसीयू में अंदर आकर गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट करने लगे।
[banner id="7349"]