कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
उत्तरकाशी। गंगोत्री धाम में कल अक्षय तृतीया पर्व पर दोपहर 12:25 पर धूमधाम से पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे मां गंगोत्री के कपाट। मां गंगा की उत्सव डोली आज मुखवा (मुखीमठ) से सुरक्षा व्यवस्था के बीच डोल-नगाड़ों के साथ हजारों श्रद्धालुओं के साथ “हर-हर गंगे, जय माँ गंगे” के जयकारों के साथ गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान कर चुकी है, मां गंगा का रात्रि विश्राम आज भैरवघाटी स्थित भैरव मंदिर में होगा।
कल प्रातः मां गंगा जी की उत्सव डोली भैरव मंदिर से गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेंगी। कल अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर ठीक 12 बजकर 25 मिनट पर पूजा-अर्चना के साथ गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये जायेंगे।
चारधाम यात्रा-2024 के दौरान सुगम, सुचारु एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था हेतु गंगोत्री एवं यमुनोत्री रुट का यातायात प्लान निम्न प्रकार से रहेगाः-
ऋषिकेश से गंगोत्री धाम आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए रुट नरेन्द्रनगर, चम्बा, धरासू बैण्ड, उत्तरकाशी, गंगोरी, भटवाडी, हर्षिल, गंगोत्री रहेगा।
ऋषिकेश से चारधाम यात्रा हेतु यमुनोत्री आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए रुट नरेन्द्रनगर, चम्बा, धरासू बैण्ड से ब्रह्मखाल राड़ी टॉप, दोबाटा होते हुये जानकीचट्टी रहेगा।
देहरादून से यमुनोत्री धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए रुट देहरादून, डामटा, नौगांव, बडकोट, दोबाटा, जानकीचट्टी रहेगा।
यमुनोत्री धाम से गंगोत्री जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए रुट जानकीचट्टी, दोबाटा, राड़ी टॉप, ब्रह्मखाल, धरासू बैण्ड, उत्तरकाशी, गंगोरी, भटवाडी, हर्षिल, गंगोत्री रहेगा।
गंगोत्री से केदारनाथ एवं बद्रीनाथ धाम जाने वाले वाहनो के लिए रुट हर्षिल – भटवाडी – गंगोरी – तेखला – मांडो – मानपुर – चौरंगी – लम्बगांव – श्रीनगर रहेगा।
गंगोत्री से ऋषिकेश जाने वाले वाहन हर्षिल, भटवाडी,गंगोरी, तेखला पुल से डाईवर्ट होकर मांडो, जोशियाड़ा, मनेरा, बडेथी, मातली, धरासू रूट का प्रयोग करेंगे।
भारी मालवाहक वाहन शहर क्षेत्र में प्रातः 09.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगें।
उत्तरकाशी पुलिस।
[banner id="7349"]