उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने काशी दौरे के दौरान मां अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से की मुलाकात, संतों संग किया भोजन ग्रहण

कलयुग दर्शन (24×7)
मो. नदीम (संपादक)
हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने काशी दौरे के दौरान मां अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पहुंचकर मां अन्नपूर्णा का षोडशोपचार पूजन किया। इससे पूर्व उन्होंने बाबा विश्वनाथ, और काशी के कोतवाली बाबा काल भैरव का भी पूजन किया। मां अन्नूपर्णा मंदिर पहुंचने पर योगी आदित्यनाथ ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी हरिद्वार के सचिव श्रीमंहत रविन्द्र पुरी महाराज व अन्य संतों से भंेटकर होली पर्व की शुभकामनांए दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले अधिकारियों संग बैठक की उसके बाद योगी आदित्यनाथ बाबा कालभैरव मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने कालभैरव की आरती की। दर्शन-पूजन के बाद सीएम का काफिला श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की ओर रवाना हो गया। यहां उन्होंने बाबा का षोडशोपचार पूजन किया। यहां से वह मां अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए पहुंचे।
विदित हो कि पिछले दिनों मां अन्नपूर्णा मंदिर के श्रीमहंत शंकर पुरी महाराज ने सीएम को मां अन्नपूर्णा के 48 वर्ष में एक बार होने वाले कुंभाभिषेक का प्रसाद सौंपा था, तो सीएम ने जल्द ही माता के दर्शन के लिए आने का वादा किया था। श्रीमहंत शंकर पुरी महाराज के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीन साल बाद मां अन्नपूर्णा का दर्शन पूजन किया गया।
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी हरिद्वार के सचिव श्रीमंहत रविन्द्र पुरी महाराज से भेंट की। मां अन्नपूर्णा मंदिर में सभी संतों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया तथा होली पर्व की सभी को शुभकामनांए दीं।
[banner id="7349"]