
कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
अल्मोड़ा नगर के चीनाखान में पिछले कई समय से तेंदुवे का आतंक बना हुआ था। जिससे नगर के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था। जिसको लेकर वन विभाग द्वारा क्षेत्र में पिजाड़ा लगाया गया। आंतक का पर्याय बन चुका तेंदुवा आज सुबह पिंजरे में फस गया। जिससे लोगो ने राहत की सांस ली।
स्थानीय निवासी मनोज सनवाल ने कहा कि अभी भी इलाके में दो तेंदुवे और हैं इसलिए वन विभाग अभी और पिंजरा लगाए।वहीं लोगों ने राहत लेते हुये वन विभाग का धन्यवाद किया है। अल्मोड़ा में बीते गुरुवार से दो गुलदार पिंजरे में कैद किए गए हैं। आज सुबह नगर के चीनाखान मोहल्ले में एक गुलदार को पिंजरे में कैद किया गया।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को अपने कब्जे में लेकर रेस्क्यू सेंटर ले गई। दूसरा मामला अल्मोड़ा तहसील के शील गांव से सामने आया, जहां भैंसियाछाना विकासखंड के सील गांव में एक और गुलदार को पिंजरे में कैद करने में सफलता मिली। वन विभाग की टीम ने इस गुलदार को भी रेस्क्यू सेंटर पहुंचाया।
दोनों गुलदार नर हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ने की योजना है। वन विभाग की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि गुलदारों की बढ़ती गतिविधियों से गांवों में डर का माहौल बन गया था।
[banner id="7349"]