मसूरी: चाय में थूक मिलाने का मामला गरमाया, हिंदू समुदाय के लोगों और बजरंग दल ने युवको के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन
कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में चाय में थूक मिलाने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद दो मुसलमान युवको के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। परंतु अभी दोनों युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मसूरी में हिंदू समाज के लोगों में भारी आक्रोश है। जिसको लेकर बजरंग दल और हिंदू समुदाय से लोगों ने मसूरी कोतवाली का भी घेराव किया। जिसको लेकर मसूरी में बजरंग दल मसूरी भाजपा मंडल और मसूरी छात्र संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मसूरी एसडीएम को ज्ञापन देकर तत्काल प्रभाव से मसूरी में बाहर से आने वाले मुसलमान का सत्यापन और खाने पीने की चीजे पर थूक मिलाकर बेंचने वालो लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है।
वहीं मसूरी माल रोड के किताब घर पर मसूरी बिरियानी कॉर्नर को बंद कराए जाने पर बजरंग दल और कुछ लोगों के बीच हाथापाई भी हुई जिसको लोगों ने बड़ी मुश्किल से शांत कराया। वहीं बजरंग दल के लोगों ने बिरियानी कॉर्नर और मीट की दुकानों को भी बंद कराया। जिसको लेकर कई गुटों में आपस में झड़प भी हुई है।
मसूरी भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहनपेट वाले ने कहा कि मसूरी में जिस तरीके से कुछ लोग माहौल को खराब करना चाह रहे हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से थूक जिहाद करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह अनु ने कहा कि मसूरी में बाहर से आने वाले देहाती लोग प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं। लोग महंगी दुकानें किराए पर ले रहे हैं। वहीं जगह जगह पर बिरियानी कॉर्नर खुल रहे हैं। जिसका सभी लोग जमकर विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों का सत्यापन किया जाए।
नायब तहसीलदार कमल राठौड़ ने कहा कि कई संगठनों द्वारा मसूरी में मुसलमान युवक द्वारा चाय में थूक मिलकर बेचे जाने को लेकर शिकायत की गई है। पुलिस द्वारा दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा बाहर से आने वाले लोगों का जल्द सत्यापन की कार्रवाई शुरू करेगा।
[banner id="7349"]