उत्तराखंड

तालाब की जमीन पर कब्जा कर हो रहे भवन निर्माण को नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ने कार्य रुकवाया

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

हरिद्वार। जनपद के नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में तालाब की जमीन पर कब्जा कर हो रहे भवन निर्माण को नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ने शिकायत मिलने पर रुकवा दिया है। जब तक तालाब की भूमी की पैमाईश नहीं हो जाती तब तक निर्माण कार्य पूर्णतः बंद रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार सोनू पुत्र सरवन ने शिव मंदिर स्थित तालाब की जमीन का भराव कर जबरन भवन निर्माण कार्य शुरू कर दिया था जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे थे। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कुलदीप नैथानी को दी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कुलदीप नैथानी ने लिखित रूप से उप जिलाधिकारी लक्सर को मामले की जानकारी दी। वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने नगर पंचायत अधिकारी कुलदीप को जल्द से जल्द मौके पर पहुंच कर मुआएना करने के आदेश दिए।

नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कुलदीप नैथानी ने शुक्रवार को पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर हकीकत जानी। जहां पर पाया गया कि तालाब की जमीन पर मिट्टी डाल कर भराव किया हुआ है। वहीं कब्जाधारियों को निर्देश देते हुए नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कुलदीप नैथानी ने कहा है कि जब तक पूर्ण रूप से जमीन की पैमाइश नहीं हो जाती है तब तक यथा स्थिति बनी रहेगी। वहीं उक्त मामले पर कब्जाधारियों का कहना है कि तालाब पर कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों ने भी कब्जा किया हुआ है, परन्तु शासन-प्रशासन उन पर कोई कार्यवाही नहीं करता है। वही सोनू कब्जाधारी का कहना है कि प्रशासन के निर्देश पर कार्य किया जायेगा।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button