उत्तराखंडप्रशासन

पुलिस पर समर्थकों द्वारा किए गए पथराव में विधायक उमेश कुमार समेत सैकड़ो समर्थकों पर दर्ज हुआ मुकदमा

उपद्रवियों को चिन्हित कर धरपकड़ में जुटी हरिद्वार पुलिस, माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। लक्सर थाना क्षेत्र में महापंचायत के आह्वान के बाद पुलिस द्वारा रोके गए समर्थकों के पथराव प्रकरण में शुरुआती जांच में उत्तर प्रदेश से आये 80-90 लोगों द्वारा किसान इंटर कॉलेज के ग्राउंड में एकत्रित होने का प्रयास किया गया।

जिनको पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था के दृष्टिगत हटने के लिए कहा गया तो उनके द्वारा पुलिस के साथ धक्का मुक्की, बद्तमीजी एवं पत्थर फेंके गये। पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर उनको हटाया गया व शांति व्यवस्था कायम की गयी। इस दौरान 04 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं जिनका मेडिकल कराया जा रहा है।

इसी प्रकार लगभग 100-120 समर्थकों को कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा कस्बा लंढौरा में रोक दिया गया जहां पर समर्थको द्वारा जबरन लक्सर जाने का प्रयास किया गया तथा पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान समर्थको द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ धक्का मुक्की की गई जिस पर पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर हटाया गया, व शांति व्यवस्था कायम की गयी। वर्तमान समय तक लक्सर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जुटाए साक्ष्य, साक्ष्य के आधार पर आरोपियों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई।

अवगत कराना है कि थाना कोतवाली लक्सर पर हुए पथराव के दृष्टिगत मु0अ0स0 148/25 धारा 189(2)/ 190/191(2)/ 191(3)/121, 132/221/61(2) बीएनएस बनाम खानपुर विधायक उमेश कुमार आदि 200-250 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया। थाना खानपर पर मु0अ0सं0-15/2025 धारा 189(2)/ 190/191(2)/191(3)/121, 132/ 221/61(2)/285 बीएनएस बनाम विकास शर्मा, राजकिशोर शर्मा, प्रवेश भारद्वाज, सतीश भारद्वाज, कपिल पण्डित व 150-200 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया। मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button