कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
उत्तरकाशी पुलिस व विधिक सेवा प्राधिकरण की संयुक्त टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज गोरसाली में ‘नशा विरोधी जन-जागरूकता कार्यक्रम’ एवं ‘विधिक साक्षरता शिविर’ आयोजित कर छात्र-छात्राओं को नशा, साइबर, महिला अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जानकारी देकर जागरुक किया गया।
शिविर में माननीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की सचिव, श्रीमती श्वेता राणा चौहान द्वारा छात्र-छात्राओं को नशे के कुप्रभाव के प्रति सजग करते हुये नशे से दूर रहने तथा अपने कैरियर पर फोकस करने के लिए मार्गदर्शन किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि नशा हमें शारीरिक, मानसिक व आर्थिक हर रुप से नुकसान पहुँचाकर जीवन को तबाह कर देता है इसलिये सभी नशे से दूर रहे, अपने आसपास के समाज को भी नशे के कुप्रभाव के प्रति सजग करें। इस दौरान उनके द्वारा सभी छात्र छात्राओं को विधिक अधिकारों के प्रति भी जागरुक किया गया।
कार्यक्रम में कोतवाली मनेरी पुलिस की टीम द्वारा द्वारा छात्र-छात्राओं को साइबर, महिला, बाल अपराधों तथा यातायात नियमों के प्रति सचेत करते हुये डायल 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 व उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के गौरा शक्ति मॉड्यूल की जानकारी प्रदत्त की गयी। जन-जागरुकता शिविर के दौरान पुलिस द्वारा जन-जागरुकता हस्त पुस्तिका भी वितरित की गयी।
[banner id="7349"]