कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
तहसील विकास नगर क्षेत्र के बरोटी वाला चौराहे से बाईपास लखन वाला रोड पर सड़क के बीचो बीच खड़े दो बिजली के पोल इन दिनों वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबक बने हुए है। आए दिन सड़क के बीचों बीच खड़े बिजली के खंभे से टकराने से कई हादसे होने के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारी व अधिकारी गहरी नींद में सोए हुए हैं और बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहे हैं।
ताजा मामला आज सुबह का है जब वाहन उक्त तस्वीरों में दिख रहा है खंभे से टकरा गया जिसमें कई लोग चोटिल भी हुए, हालांकि वाहन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कई बार संबंधित विभाग को इस संबंध में लिखित शिकायत और मौखिक शिकायत भी की गई लेकिन संबंधित विभाग द्वारा इस खंबे को अब तक नहीं हटाया गया व ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जल्द ही अगर यह खंबा नहीं हटा और कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। ऐसे में बिजली विभाग के अधिकारियों पर सवाल खड़े होने लाजमी है।
[banner id="7349"]