कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
हरिद्वार। विवाहिता से इश्क करना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक को इश्क की सजा मौत के रूप में मिली। महिला ने अपने देवर व पति के साथ मिलकर युवक को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक जनपद की कोतवाली मंगलौर पर मुस्तकीम निवासी मलकपुरा कोतवाली मंगलौर ने अपने पुत्र शादाब उम्र 24 वर्ष की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। गुमशुदा की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने युवक की तलाश की, किन्तु कोई सफलता पुलिस के हाथ नहीं लगी। पुलिस ने युवक की तलाश के लिए मुखबिरो को सक्रिय किया।
साथ ही युवक की कॉल डिटेल भी खंगाली गई। कॉल डिटेल्स में गुमशुदा युवक की कुछ नंबरों से लगातार बात करने की डीटेल मिली। पुलिस को जांच के दौरान पता चला की गुमशुदा युवक का तेलीवाला गंगनहर निवासी एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग था। इस बात का पता जब महिला के पति को चला तो महिला के पति व देवर ने मिलकर शादाब को मारने की योजना बनाई। महिला ने शादाब को अपने कमरे बुलाया व तीनों ने प्लान के तहत युवक का गला दबाकार हत्या कर दी और शव को बोरे में बांधकर नहर में फेंक दिया।
पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम पते अफजाल, महिला पत्नी आफताब व सावेज निवासीगण तेलीवाला मंगलौर, हरिद्वार बताए। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल व एक चम्पल बरामद की है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
गिरफ्तार आरोपी:-
1- अफजाल पुत्र तस्लीम निवासी तेलीवाला थाना कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार
2- महिला पत्नी आफताब निवासी तेलीवाला थाना कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार
3- सावेज पुत्र तस्लीम निवासी तेलीवाला थाना कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार
बरामद माल:-
1- मृतक का मोबाइल
2- मृतक का बाये पैर का चम्पल
पुलिस टीम:-
1- व0उ0नि0 धर्मेन्द्र राठी
2- उ0नि0 रफत अली
3- उ0नि0 नवीन नेगी
4- अ0उ0नि0 गजपाल राम
5- का0 मनोज वर्मा
6- का0 पप्पू कश्यप
[banner id="7349"]