उत्तराखंडप्रशासन

रुद्रपुर: कोतवाली परिसर में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

रुद्रपुर। कोतवाली में एक परिवार छेड़छाड़ की शिकायत लेकर पहुंचा तो वहां पर पहले से मौजूद दूसरे पक्ष से कहा सुनी के साथ ही महाभारत शुरू हो गया। महाभारत शुरू होते ही कोतवाली में मौजूद पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गए।

पुलिस ने बीच बचाव किया तो पुलिस के पसीने छूट गए। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद महिलाएं समेत कई लोगों को हिरासत में लिया।

पुलिस के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र फोजी मटकोटा में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष कोतवाली जा धमके। फिर यहां क्या हुआ वह सब कोतवाली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

 

जमकर जूतमपैजार शुरू हो गया जैसे महाभारत हो रहा हो। बताया जा रहा है कि जूतमपैजार होती देख पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए। पुलिस कर्मी बीच बचाव में लग गए।

कोतवाली पहुंची युवती ने आरोप लगाया की पुलिस ने एक पक्ष को पहले बैठा लिया था और पुलिस दूसरे पक्ष को अंदर लेकर जा रही थी, तभी वह लोग अंदर नहीं जा रहे, इसको लेकर जमकर हंगामा खड़ा हो गया।

पुलिस उन्हें चेनल के अंदर खींच रही और वह लोग बाहर को भागने लगे। आरोप है की इस दौरान पुलिस ने लोगों से जमकर मारपीट की।

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि फोजी मटकोटा में दो पक्षों का विवाद हुआ था, हल्का प्रभारी मौके पर गये थे। पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुला रखा था, तभी दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। पुलिस जांच कर रही है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button