उत्तराखंडप्रशासन

काशीपुर: थाना दिनेशपुर क्षेत्र ग्राम मोहनपुर में बैग के अंदर महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस टीम जांच में जुटी

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

दिनेशपुर थाना अंतर्गत मोहनपुर गांव में सड़क किनारे एक बैग में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। काशीपुर हाइवे पर मोहनपुर नंबर एक गांव में कुछ बच्चे बकरी चरा रहे थे। बच्चों ने सड़क किनारे हल्दी के खेत में संदिग्ध हालत में एक बैग पड़ा देखा। सूचना पर आसपास के लोग मौके पर इकठ्ठा हो गये।

सूचना पर दिनेशपुर थाने को सूचना दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस बैग को कब्जे में लेकर उसे खोलकर देखा तो उसमे एक महिला का शव बरामद हुआ। महिला के गले में दुपट्टा लिपटा था और नाक सें खून भी निकला हुआ था। महिला की उम्र 25 से 30 साल के बीच आंकी जा रही है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी मनोज कात्याल, एएसपी सीओ निहारिका तोमर के साथ फारेंसिक टीम व पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान एसएसपी मणिकांत मिश्रा का कहना है कि संदिग्ध बैग पड़े होने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर उसे चेक किया तो उसमें से एक महिला का शव बरामद हुआ। अभी कुछ कहना ठीक नही है। पोस्टमार्टम रिर्पोट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button