कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
रूद्रपुर। अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पकड़े गये चोरों से चोरी की 14 बाईकें बरामद की गयी है।
पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। सोमवार को एसएसपी मंजूनाथ टिसी पूरे मामले का खुलासा करेंगे। बता दें बीते कुछ समय से शहर और आस पास के इलाकों में वाहन चोरी की घटनायें लगातार बढ़ रही थी।
वाहन चोर कई मोटरसाइकिलों को घरों और सार्वजनिक स्थानों से चोरी कर के ले जा रहे थे। इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुलासे के लिए टीम का गठन किया था।
टीम ने वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। लम्बी छानबीन के बाद आखिरकार पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन चोरों को पकड़ लिया है।
ये तीनों चोर खेड़ा मोहल्ले के बताये जा रहे हैं। इनके दो साथी फरार हैं, फरार वाहन चोर यूपी के थे। पकड़े गये वाहन चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 14 बाइकें भी बरामद कर ली है।
पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले की जानकारी प्राप्त होने पर एसएसपी मंजूनाथ टिसी खुलासा करेंगे।
[banner id="7349"]