उत्तराखंडदुखददुर्घटनाप्रशासन

टिहरी: घनसाली के जखन्याली में बादल फटने से एक ही परिवार के तीन लोग दबे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

नैलचामी क्षेत्र के जखन्याली गांव में रात को बादल फटने से तबाही मची है। जिससे एक परिवार के तीन लोगों के मलबे में दबने से मौत हो गई। टिहरी जनपद के नैलचामी क्षेत्र के जखन्याली में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है।

यहां सड़क के किनारे नोताड़, सरोली नाम तोक में एक छोटा सा होटल था उसमें भानु प्रसाद (50), उनकी पत्नी नीलम देवी (45) और पुत्र विपिन (28) रहते थे। अचानक पहाड़ी के बादल फटने से भारी मलबा आ गया और होटल के अंदर रह रहे तीनो लोग मलबे में फंस गए।

आस पास के लोगो को पता चलने पर जिला प्रशासन और एसडीआरएफ तथा पुलिस के साथ सभी लोगो ने मिलकर ने दो शवों को मलबे से बाहर निकाल दिया है। तीसरे घायल विपिन को भी निकाला जिसे वहां से पिलखी अस्पताल लाया गया।

हालात नाजुक होने पर इसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। लेकिन विपिन को रात 2 बजे पिलखी से हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स ले जाया जा रहा था। सभी आपातकालीन प्रयास और उपचार देने के बावजूद दुर्भाग्य से विपिन को बचाया नहीं जा सका। विपिन ने डैम टॉप के निकट दम तोड़ दिया। उसकी बॉडी को जिला अस्पताल बौराड़ी में लाया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया

जनपद टिहरी गढ़वाल के आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे सीएम धामी मुख्यमंत्री धामी ने स्थलीय निरीक्षण कर लिया स्थिति का जायजा।

स्थलीय निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों से मिलकर जाना उनका कुशलक्षेम। आपदा प्रभावित लोगों को मुख्यमंत्री ने दिया हर संभव सहायता का आश्वासन।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button