उत्तराखंडप्रशासन

तीन शातिर पशु चोर चढे पुलिस के हत्थे, क्षेत्र में कई जगह पशु चोरी की घटनाओं को दे चुके अंजाम

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

थाना लक्सर क्षेत्र में लगातार हो रही पशु चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये एसएसपी हरिद्वार द्वारा घटनाओं के अनावरण व इस प्रकार की घटना पर पूर्णता अंकुश लगाने हेतु क्षेत्राधिकारी लक्कर को निर्देशित किया गया था। जिस पर क्षेत्राधिकारी लक्सर द्वारा प्रभारी निरीक्षक लक्सर को घटनाओ के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीमे गठित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। चूंकि पशु चोरी के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर भी अभियोग पंजीकृत है। प्रभारी निरीक्षक द्वारा पशु चोरी की घटनाओ के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन कर गहनता से अवलोकन करने तथा मैनुअली जानकारी जुटाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर मेनुवली जानकारी जुटाकर दिनांक 09.08.2024 को दौराने चैकिंग निरंजनपुर से कंकरखाता को जाने वाले मार्ग पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वाहन पीकअप सं0 यूके 17सीए 4716 पकड लिया। जिसमें सवार 3 संदिग्ध लोगों से गहनता से पूछताछ की गयी। पूछताछ में तीनों व्यक्तियों ने पशु चोरी का जुर्म कबूला व अपने एक अन्य साथी का चोरी की घटना में शामिल होना बताया। पकडें गये तीनों व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने थाना क्षेत्र में रात्रि में दिनांक 13.07.2024 को ग्राम नेहन्दपुर सुठारी, दिनांक 19.07.2024 को भोगपुर तथा दिनांक 21.07.2024 को टाण्डा भागमल में पशु चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। चोरी किये पशु को बेचकर उससे प्राप्त धनराशि को आपस मे बांट लेना बताया। उक्त घटना कारित करने में अपने एक अन्य साथी का नाम बताया जिसकी तलाश की जा रही है। तीनों आरोपियों के पास से चोरी के पशु को बेचकर प्राप्त धनराशि प्राप्त हुयी है।

नाम पता आरोपी:-
1- प्रदीप पुत्र वेदपाल निवासी ग्राम टोडा कल्याणपुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार।
2- समद पुत्र वजीद निवासी नसीमा वाली कालोनी लण्डौरा कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार।
3- नफीस पुत्र नवाब निवासी नसीमा वाली कालोनी लण्डौरा थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।

बरामदगी:-
1- कुल 50300/- चोरी के पशु बेचकर प्राप्त धनराशी
2- चोरी की घटना में प्रयुक्त आरोपी प्रदीप का वाहन पीकअप सं0 यूके 17सीए 4716
3- पशु चोरी हेतु प्रयोग किये जाने वाले 03 रस्से

पुलिस टीम:-
1- SHO राजीव रौथाण
2- उ0नि0 नरेन्द्र सिंह
3- उ0नि0 कमलकांत रतूडी
4- उ0नि0 कर्मवीर सिह
5- हे0कानि0 विनोद कुमार
6- हे0कानि0 अरविन्द भाटी
7- कानि0 अमित रावत
8- कानि0 संजय पंवार
9- चालक लाल सिह
10- का0265 बीरेंद्र बनोला




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button