उत्तराखंडप्रशासन

अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर सदस्य गिरफ्तार, चोरी की गई 7 मोटरसाइकिल बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। कोतवाली कनखल में वादी अनुज कुमार पुत्र मनपाल सिंह निवासी अजीतपुर हरिद्वार थाना कनखल जनपद हरिद्वार के लिखित तहरीर पर अज्ञात चोरों द्वारा उपरोक्त की मोटर साइकिल चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना कनखल पर मुकदमा अपराध संख्या 207/2024 व मुकदमा अपराध संख्या 209/2024 पंजीकृत किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा दोपहिया वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के दृष्टिगत तत्काल अनावरण/वाहन बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। प्रभारी निरीक्षक कनखल द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी व अभियोगों के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन/पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कनखल द्वारा तत्काल अनावरण के लिए पुलिस टीमें गठित करते टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। टीमों द्वारा घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज एकत्र कर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर कड़ी सुरागरसी पतारशी कर/मुखबीर खास क्षेत्र में सक्रिय किये गये थे।

दिनांक 22-07-2024 को थाना क्षेत्र मे दौराने पुलिस चैकिंग 03 आरोपी- मोहसिन उर्फ हाथी पुत्र मोहब्बत निवासी गाड़ोवाली थाना पथरी हरिद्वार, सावेज पुत्र मुर्तजिम निवासी गाड़ोवाली थाना पथरी हरिद्वार, लक्की पुत्र अनिल निवासी ग्राम टटेरी अग्रवाल मण्डी कोतवाली बागपत उत्तरप्रदेश बताया मय चोरी की मोटर साइकिल के साथ जिया पोता जमालपुर रोड के आगे से पकड़ा गया। आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों ने यह मोटर साइकिल मांगेराम की पुलिया से चुरायी है। आरोपियों की निशादेही पर जंगल से मोटरसाइकिलें सहित कुल 07 चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई हैं।

नाम पता आरोपी:-
1- मोहसिन उर्फ हाथी पुत्र मोहब्बत निवासी गाड़ोवाली थाना पथरी हरिद्वार
2 -सावेज पुत्र मुर्तजिम निवासी गाड़ोवाली थाना पथरी हरिद्वार
3- लक्की पुत्र अनिल निवासी ग्राम टटेरी अग्रवाल मण्डी कोतवाली बागपत उत्तरप्रदेश

बरामदगी का विवरण:-
1- हीरो स्पेलण्डर प्लस रंग काला सिल्वर मांगे राम की पुलिया से चोरी थाना कनखल से
2- मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस काले रंग की डीएबी स्कूल चौकी जगजीतपुर के पास से चोरी थाना कनखल के मुकदमे से संबंधित
3- सूपर स्पलैण्डर रंग लाल काला यह मो0सा0 रेल चौकी ज्वालापुर के पास से चुराई
4- मो0सा0 होन्डा स्पलैण्डर NXG रंग काला व आसमानी ब्लू इस पर
5- मो0सा0 स्पलैण्डर प्लस रंग काला
6- मो0सा0 स्पलैण्डर प्रो0 रंग काला आसमानी ब्लू
7- मो0सा0 स्पलैण्डर प्रो रंग काला

पुलिस टीम:-
1- प्रभारी निरीक्षक कनखल भावना कैंथोला
2- वरिष्ठ उप निरीक्षक सुभाष चंद
3- उप निरीक्षक चरण सिंह
4- अ0उ0 नि0 ललित मोहन अधिकारी
5- हेड कांस्टेबल शूरवीर
6- हेड कांस्टेबल जसवीर
7- हेड कांस्टेबल कुशालानंद
8- कांस्टेबल प्रलव
9- कांस्टेबल कुलदीप




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button