रामनगर जिम कॉर्बेट से सटे रामनगर कोसी बैराज के पास राजमार्ग पर बाघ ने किया गाय का शिकार, राज्य मार्ग किया गया बंद
कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
आज शाम रामनगर हकॉर्बेट से सटे रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले अपर कोसी बीट कोसी बैराज के पास राज्य मार्ग सड़क के किनारे टाइगर के अपने मारे हुए शिकार के साथ देखे जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर वन कर्मियों ने सुरक्षा के चलते राजमार्ग को करवाया बंद। बताया जा रहा है कि कल बाघ द्वारा एक गाय का शिकार किया गया था जिसको खाने के लिए बाघ इस क्षेत्र में बना हुआ है।
रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज के अंतर्गत अपर कोसी क्षेत्र में शाम रामनगर हल्द्वानी राज्य मार्ग में सड़क किनारे जंगल में टाइगर दिखने से हड़कंप मच गया। आपको बता दे की रामनगर हल्द्वानी राज्य मार्ग पर सड़क किनारे जंगल में टाइगर ने एक गाय को कल अपना निवाला बनाया था और आज फिर टाइगर उसे खाने के लिए उस स्थान में आकर अपने मारे गए शिकार के बगल में काफी देर से वहां पर बैठा हुआ है। वही टाइगर को वॉकिंग पर निकले राहगीरों द्वारा देखा गया जिसके बाद उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना वन विभाग को दी।
वन विभाग की टीम के साथ ही पुलिस प्रशासन भी सूचना पर पहुंच गया और बाघ को देखने के लिए क्षेत्र में लोगों की लगी भीड़ को हटाया गया। उसके साथ ही सुरक्षा के चलते राजमार्ग को बंद करवाया गया है। वही इस विषय में जानकारी देते हुए रामनगर वनप्रभाग के रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने बताया कि आज शाम हमें सूचना मिली थी कि रामनगर वनप्रभाग के अपर कोसी बीट कोसी बैराज के एक बाघ अपने शिकार के साथ देखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस बाघ की मूवमेंट कल भी देखी गई थी। उन्होंने कहा कि कल इस बाघ द्वारा एक गाय को निवाला बनाया गया था। उक्त गाय को खाने के लिए ही बाघ इस क्षेत्र में बना हुआ है। उन्होंने कहा सुरक्षा के चलते हमारे द्वारा इस राज्य मार्ग को बाघ के मूवमेंट तक बंद कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि हमारे वनकर्मी बाघ की मूवमेंट पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। जैसे ही बाघ जंगल के अंदर जाएगा हमारे द्वारा एक बार फिर राज्यमार्ग को चालू कर दिया जाएगा। वहीं सूचना पर रामनगर वन विभाग के रेंज अधिकारी शेखर तिवारी, वीरेंद्र पांडे आदि पूरी टीम के साथ मौके पर मौजूद है।
[banner id="7349"]