शाकुंभरी देवी रोड पर सड़क के बीच खड़े विद्युत पोलों को हटाए जाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
कलयुग दर्शन (24×7)
कलीम अंसारी (संवाददाता)
सहारनपुर। बेहट शाकुंभरी देवी रोड के बीच खडे विद्युत पोल हटवाए जाने की मांग को लेकर व्यापारी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष व विधानसभा क्षेत्र प्रभारी वशिष्ठ गुप्ता के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पहुंचे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि बेहट से शाकुंभरी देवी तक लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क के चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। कार्य शुरू करने से पूर्व रोड के बीच खड़े विद्युत पोलों को हटाया जाना चाहिए था, लेकिन विभाग द्वारा बिना पोल हटाए ही कार्य शुरू करा दिया।
उन्होंने कहा कि इस रोड से रोजाना बड़ी संख्या में श्रदालु सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी दर्शनों के पहुंचते हैं। ऐसे में उनके वाहन सड़क के बीच खड़े विद्युत पोलों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से सड़क के बीच खड़े पोलों को हटाए जाने की मांग की है।
इसके बाद उन्होंने इससे संबंधित ज्ञापन तहसीलदार प्रकाश सिंह को सौंपा। ज्ञापन देने वालो में संगठन के महामंत्री मुकेश चुघ, कोषाध्यक्ष वाजिद हसन, विनय चौहान, अमित चौधरी, जावेद, मोहम्मद इमरान, अथर अली, आजम मलिक, सोनू तोमर आदि शामिल रहे।
[banner id="7349"]