उत्तराखंडदुखददुर्घटना

रामनगर में सड़क दुर्घटना में हुई एक युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

रामनगर क्षेत्र में रविवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि ग्राम टोटाम सल्ट जिला अल्मोड़ा निवासी विजेंद्र सिंह 21 वर्ष जोकि एक होम स्टे में नौकरी करता था तथा रविवार की रात अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बाइक से मालधन चौड किसी दोस्त का बर्थडे बनाने जा रहे थे।

इसी बीच उनकी बाइक एक बैरियर से टकरा गई। जिसमें तीनों लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने बिजेंदर को मृत घोषित कर दिया तथा उसके साथ मौजूद अन्य दो लोग मामली रूप से चोटिल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button