कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में प्रातः 9:30 बजे दौराने गश्त चेतक 23 में नियुक्त कर्मगण को स्थानीय लोगो से जानकारी प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति का शव ग्राम जमालपुर खुर्द के निकट गंगनहर के किनारे दलदल में फंसा हुआ है।
सूचना पर कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति का शव ग्राम जमालपुर खुर्द के निकट गंग नहर के पास नहर में पानी कम होने के कारण, किनारे पर आकर दलदल में फंसा हुआ है।
निरिक्षण करने पर पाया की मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। मृतक के कपड़ो से एक मोबाइल फोन व एक पर्स मिला, जिसके माध्यम से मृतक की शिनाख्त सौरभ बब्बर पुत्र दर्शनलाल बब्बर निवासी किशनपूरा कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई। मृतक के परिजनों से संपर्क किया गया तो मृतक के परिजनों द्वारा बताया कि सौरभ बब्बर की साईं ज्वेलर्स के नाम पर जनपद सहारनपुर में ज्वेलर्स की दुकान हैं। जो किट्टी जमा करने का काम भी करता है।
सौरभ उपरोक्त पर स्थानीय लोगों का काफी रुपया उधार होने के कारण उसके द्वारा दिनांक 10/08/24 को अपनी पत्नी के साथ जनपद हरिद्वार पर आकर अपने घर वालों को बात कर व व्हाट्सएप के माध्यम से एक सुसाइड नोट एवं अपनी करंट लोकेशन सेंड की गई थी। जिसके पश्चात मृतक के परिवार वालों ने लोकेशन के आधार पर सौरभ व उसकी पत्नी मोना बब्बर की तलाश की। काफी तलाश करने के बाद भी जब उनका कहीं पता नहीं चला तब गुमशुदगी के संबंध में कल सूचना कोतवाली नगर हरिद्वार को भी दी गई थी। उपरोक्त संबंध में कोतवाली नगर को आवश्यक कार्यवाही हेतू सूचित किया गया हैं। मृतक के शव को वास्ते पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय हरिद्वार भिजवा दिया हैं।
[banner id="7349"]