कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम शाहपुर में सिख समुदाय के ग्रामीणों के एक दिवसीय मेले मे कुछ लोगों के आपस में झगड़ने की सूचना पर थाना पथरी पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। जिसको घटनास्थल एवं आसपास से प्राप्त जानकारीनुसार शाहपुर के युवकों ने रविन्द्र उर्फ अमन निवासी नसीरपुर खुर्द उर्फ चांचक के गले पर तलवार से वार कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया था। युवक को सरकारी अस्पताल हरिद्वार ले जाने पर चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल उसी दिन रात को अन्य पुलिस ऑफिसर्स के साथ जीडी हॉस्पिटल पहुंचे और घटना की जानकारी कर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह एवं सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल को मेले में इस प्रकार की घटना को संवेदनशीलता से लेते हुए तत्काल कड़ी वैधानिक कार्रवाई करने व घटनास्थल पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया था। मृतक के भाई जसविंदर की तहरीर पर थाना पथरी पर देर रात ही आरोपी सरबजीत उर्फ गोलू के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या- 346/24 धारा 302 आईपीसी पंजीकृत किया गया था।
हत्या के गंभीर मामले में आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए गठित की गई पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल व आस-पास से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया व गुप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 03/06/2024 को रानी माजरा तिराहे से घटना में शामिल दो आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों युवकों द्वारा अपना जुर्म कबूल करने पर उनकी निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त तलवार बरामद की गई।
इस कारण मार दिया:-
मृतक अमन के बुआ के लड़के का नाम मोहित है जो सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहता है। अभियुक्त गुरमेल द्वारा व्हाट्सएप के किसी ग्रुप में, किसी कंटेंट पर तीखा कमेंट किया गया जिसको पढ़कर मोहित को गुस्सा आ गया उसने भी सोशल मीडिया के व्हाट्सएप प्लेटफार्म पर जवाब दिया कि इस प्रकार से मत लिखा करो इससे तो हमारा खून खौल जाता है। यह बात गुरमेल को बहुत बुरी लगी। उसके बाद सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर इनकी इलेक्ट्रॉनिक बहस बाजी चलती रही। इसी बीच दिनांक 1 जून, 24 को गुरुद्वारा के पास पथरी शाहपुर का मेला लगा जिसमें मोहित आया था यह जानकारी जब गुरमेल को मिली तो उसने फोन करके मोहित को कहा कि आज मैं भी मेले में आया हूं आकर मिल देखता हूं तेरा कितना खून खौलता है और बड़े झूले के पास बुला लिया जहां गुरमेल और सरबजीत ने मोहित के साथ मारपीट की जिनके पास तलवार थी उनसे किसी तरह छूट कर मोहित ने अपने भाई (मृतक) रविन्द्र उर्फ अमन को फोन करके बुलाया जब मोहित और अमन दोबारा पहुंचे तब सरबजीत और गुरमेल दोनों गुस्से में आ गए और वाद विवाद, कहासुनी एवं मारपीट के बीच अमन के गले में तलवार का गहरा वार लग गया जिसको आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया गया। कम समय के भीतर अभियुक्त की गिरफ्तारी से पीड़ित पक्ष द्वारा पथरी पुलिस टीम की कार्यशैली की सराहना की गई।
पकड़े गए आरोपित का विवरण:-
1- सरबजीत उर्फ गोलू पुत्र धर्म सिंह उर्फ बोन्दू निवासी शाहपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार
2- गुरमेल पुत्र जयपाल निवासी शाहपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार
बरामदगी का विवरण:-
हत्या में प्रयुक्त तलवार
पुलिस टीम:-
1- थानाध्यक्ष पथरी रविंद्र कुमार
2- उ.नि.नवीन चौहान
3- उ.नि. विपिन कुमार
4- कां0 मुकेश चौहान
5- कां0 जयपाल चौहान
6- कां0 जितेन्द्र
7- कां0 सुखविंदर
8- कां0 नारायण राणा
9- कां0 अनिल
[banner id="7349"]