लोहाघाट: उप जिला चिकित्सालय की अल्ट्रासाउंड मशीन खराब, मरीज बेहाल, कुछ महीने पहले ही लगाई गई थी नई अल्ट्रासाउंड मशीन
रेडियोलॉजिस्ट होने के बावजूद हफ्ते में 3 दिन ही मिलती है अल्ट्रासाउंड सेवा
कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
लोहाघाट। जिले के सबसे ज्यादा ओपीडी वाले लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की कुछ महीने पहले लाखों रुपए की लागत से लगाई गई अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने से बुधवार को दूर-दूर क्षेत्रो सेअल्ट्रासाउंड कराने आई गर्भवती महिलाएं व मरीज परेशान रहे और बैरंग घरों को लौटे आज सुबह रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर सोनाली मल्होत्रा ने मशीन को चालू किया तो मशीन ने काम नहीं किया।
वही चिकित्सालय की चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सोनाली मंडल ने बताया आज सुबह अल्ट्रासाउंड मशीन में कुछ तकनीकी खामी आई है। उनके द्वारा टेक्निशियन से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा मशीन का पार्ट्स आने में दो से तीन दिन का समय लगने की बात कही।
डॉक्टर मंडल ने कहा मशीन ठीक होते ही अल्ट्रासाउंड शुरू किए जाएंगे अगर ज्यादा समय लगता है तो वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाएगी। वही नेपाल सीमा के डूंगरालेटी व मझपीपल से गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड कराने आई आशा कार्यकार्यकर्ता हेमा कलोनी और पार्वती जोशी ने बताया वे लोग इतनी दूर से पैसा खर्च कर परेशानी उठा कर गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए लाइ और यहां मशीन खराब हो गई।
आज चंपावत जिला चिकित्सालय में भी अल्ट्रासाउंड का नंबर नहीं आ पाया। गर्भवती महिलाओं को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया अब लोहाघाट में रहने की व्यवस्था भी नहीं है। आशा कार्यकार्यकर्ता व गर्भवती महिलाओं ने कहा वैसे ही लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट होने के बावजूद हफ्ते में मात्र तीन दिन ही अल्ट्रासाउंड सेवा मिल पाती है।
उन्होंने सीएमओ चंपावत से जल्द से जल्द अल्ट्रासाउंड मशीन को ठीक करने तथा पूरे हफ्ते अल्ट्रासाउंड सेवा देने की मांग उठाई कई दो दो क्षेत्र से आने वाली गर्भवती महिलाओं मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं का लाभ मिल सके।
[banner id="7349"]