उत्तराखंड

मुस्लिम सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष अथर अंसारी के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाल कर हत्यारों की फांसी की मांग की

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

हरिद्वार। हरिद्वार उप नगरी ज्वालापुर में मुस्लिम सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष अथर अंसारी के नेतृत्व में पैदल मार्च कर उत्तराखंड की डॉक्टर तस्लीम जहां और कोलकाता की मोमिता के हत्यारों की फांसी की मांग की गई। जिलाध्यक्ष अथर अंसारी ने कहा कि सरकार फास्ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाकर हत्यारों को फांसी देने का काम करें। समाज सेवी गुलबहार अहमद खां ने कहा कि देश में इस तरह की घटनाएं शर्मनाक है। खां ने पश्चिम सरकार से अपराधियों को फांसी की सजा की मांग की।

मुस्लिम सेवा संगठन महानगर अध्यक्ष नदीम अली ने कहा कि ऐसे अपराधियों को सख्त सजा दी जाए ताकि देश में ऐसी घटनाएं ना हो। प्रोग्राम में जिलाध्यक्ष अथर अंसारी, समाज सेवी गुलबहार अहमद खां, महानगर अध्यक्ष नदीम अली, सलीम ख्वाजा़, समीर अंसारी, अरशद अंसारी, डॉ शोएब खान, ग़ज़ाली पीर जी, अकरम कांच वाले, सोनू अंसारी, तनवीर कुरैशी, शारिक खान, अजमत अल्वी, अलीम कुरैशी, हाफ़िज़ गुलसन्नवर साहब, शकुने नजर आदि मौजूद रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button