उत्तराखंडप्रशासन

उत्तराखंड पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के आरोपी को राजस्थान से किया गिरफ्तार

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

लैन्सडाउन पुलिस ने 02 लाख 46 हजार की साइबर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के ठग को जयपुर से गिरफ्तार करने का दावा किया है। आपको बता दें कि गैंग के सदस्य इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद ऐप डाउनलोड कराकर कम इन्वेस्ट करके अधिक धन कमाने का लालच देकर ऑनलाइन धोखाधड़ी करके लोगों से रकम ऐंठते हैं। जनपद पौड़ी गढ़वाल के लैन्सडाउन थाना क्षेत्र के गांव पालकोट निवासी रिंकी देवी ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पीड़ित ने इंस्टाग्राम से एलग्रो एप डाउनलोड कराकर 499 रूपए इन्वेस्ट करके 18 हजार रूपए देने का झांसा देकर 2 लाख 46 हजार रूपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घटना की पड़ताल कर आरोपी रवि भार्गव पुत्र ललित भार्गव को राजस्थान की राजधानी जयपुर से गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button