कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा के साथ ही पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा भी शुरू कर दिया है। जानकारी देते हुए आईजी गढ़वाल के.एस नगन्याल ने कहा कि चारधाम यात्रा की मर्यादा को अक्षुण बनाए रखने के लिए ऑपरेशन मर्यादा शुरू किया गया है क्योंकि चारधाम यात्रा हमारी आस्था का प्रतीक है, ऐसे में पुलिस की यही कोशिश है कि चारधाम यात्रा सुरक्षित और सुगम संपन्न हो सके, अगर ऐसे शरारती तत्व जो चारधाम यात्रा में फर्जी वीडियो बनाने के साथ ही चारधाम यात्रा की मर्यादा को भंग करने की कोशिश करेगा उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, आईजी गढ़वाल के. एस नगन्याल ने कहा कि इस संबंध में तमाम पुलिस अधिकारियों को अलर्ट किया गया है और बारीकी से नजर रखने के दिशा निर्देश दिए।
उत्तरकाशी दैनिक भाष्कर समाचार पत्र में चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में असत्य व भ्रामक खबर प्रकाशित करने पर सम्बन्धित दैनिक भाष्कर संवाददाता नई दिल्ली जयपुर, मनमीत के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर भादवि की सुसंगत धाराओं में अफवाह व भ्रामकता फैलाने का अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है। पुलिस के अधिकारी जवानों तथा प्रशासन द्वारा दिन-रात जी-तोड़ मेहनत करते हुये भीड़ जाम की स्थिति को नियंत्रित किया जा रहा है। यात्रा व्यवस्थाओं को लगातार सुचारु बनाया जा रहा है। श्री गंगोत्री व यमुनोत्री धाम पर यात्रा सुचारु रुप से चल रही है। उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओं की सरल, सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिये लगातार तत्पर हैं। कृपया इस प्रकार का दुष्प्रचार भ्रामक अफवाह फैलाकर कर पुलिस-प्रशासन व श्रद्धालुओं का मनोबल गिराने का प्रयास न करें। अफवाह भ्रामकता फैलाने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी द्वारा बिना पंजीकरण के चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से अपील करते हुये बताया गया कि चारधाम यात्रा हेतु श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम पर प्रतिदिन भारी मात्रा में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहें हैं, जिनमें काफी श्रद्धालु बिना पंजीकरण अथवा पंजीकरण की तिथि से पहले ही यात्रा के लिए आ रहे हैं, मै ऐसे श्रद्धालुओं से विनम्र अपील करता हूं कि अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के उपरांत अपनी पंजीकरण तिथि को ही यात्रा पर आएं, बिना पंजीकरण अथवा रजिस्ट्रेशन तिथि से पूर्व यात्रा न करें। अन्यथा आपको अनावश्यक रुप से परेशान होना पडेगा।
हमारा काम, सुरक्षित चारधाम। गुजरात से चारधाम यात्रा पर आये श्रद्धालु तुलसी बाई (55 वर्ष), पंकज पंड्या (54 वर्ष), वर्षा बहन(53 वर्ष) व हंसा बेन (54 वर्ष) को गंगोत्री धाम में ऑक्सीजन एवं ब्लड प्रेशर की दिक्कत हो रही थी, मंदिर परिसर ड्यूटी पर तैनात आईआरबी के जवान फतेश सिंह द्वारा सभी तीर्थयात्रियों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र, स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय, गंगोत्री पहुंचाया गया, उपचार के उपरान्त जवान द्वारा श्रद्धालुओं को मां गंगा जी के सुरक्षित दर्शन करवाए गए।
[banner id="7349"]