उत्तराखंडप्रशासन

उत्तरकाशी: CO बड़कोट द्वारा किया गया थाना बड़कोट व फायर स्टेशन बडकोट का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

आपदा उपकरणों को 24 घण्टे तैयारी हालात मे रखने के दिये निर्देश

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, श्री सुरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा आज 12.08.2024 को थाना बड़कोट व फायर स्टेशन बड़कोट का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। बड़कोट थाने के निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा थाना परिसर एवं बैरिकों की साफ-सफाई जायजा लेने, भोजनालय, हवालात, शस्त्रागार व कार्यालय का निरीक्षण कर अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया गया।

थाने पर लम्बित शिकायतों/प्रार्थना पत्रों तथा विवेचनाओं का गुण-दोष के आधार पर निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष एवं विवेचकों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए। थाने पर अस्लाहों का निरीक्षण करते हुये उनके द्वारा पुलिस जवानों की वेपन हेण्डलिंग को भी चेक किया गया। बरसात सीजन के दृष्टिगत आपदा उपकरणों को हर समय तैयारी की हालत में रखने के निर्देश दिए गए।

थाने के निरीक्षण के उपरान्त उनके द्वारा फायर स्टेशन बड़कोट का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया, फायर स्टेशन वाचरूम /कंट्रोल रूम, मैस, स्टोर एवं कार्यालय आदि का निरीक्षण कर स्टेशन पर उपलब्ध आपदा/फायर के उपकरणों को भी चैक करते हुये उनके द्वारा बरसात के दौरान उपकरणों को 24×7 तैयारी हालत में रखने की हिदायत के साथ सभी फायर कर्मियों को दैवीय आपदा के समय त्वरित रिस्पॉन्स व रेस्क्यू के निर्देश दिये गये। फायर टैंकरों व मोटर बाइकों के समय-समय पर सर्विसिंग व मेंटेनेंस के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के अंत मे उनके द्वारा थाने व फायर स्टेशन के अधिकारी व कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर समस्याएं भी जानी गयी।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button