कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
जनपद में लगातार हो रही बरसात के दृष्टिगत पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा यमुनोत्री धाम के राष्ट्रीय राजमार्ग एवं पैदल मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान सड़क एवं पैदल मार्गो मे पाई जाने वाली कमियो तथा बरसात के दौरान बने नये संवेदनशील स्थलों के सम्बन्ध मे सम्बन्धित विभाग को अवगत कराया गया।
यात्रा रुट मे पड़ने पुलिस चौकियो पर सीजन ड्यूटी मे तैनात समस्त पुलिस बल, एसडीआरएफ, होमगार्ड एवं पीआरडी जवानो को मानसून के दौरान सावधानी व सुरक्षित ढंग से ड्यूटी करने हेतु जरुरी हिदायतें दी गयी।
सभी जवानों को भूस्खलन/आपदा प्रभावी जोन में ड्यूटी के दौरान सर पर टोप अनिवार्य रुप से पहनने हेतु निर्देशित किया गया है। मार्ग अवरुद्ध होने तथा अन्य आपातकालीन घटनाओं की सूचना तुरन्त पुलिस कन्ट्रोल रुम के साथ-साथ उच्चाधिकारियों को देने हेतु बताया गया।
भारी बारिश के चलते भागीरथी नदी के बीच टापू पर फंसे गोवंशो का फायर व क्यूआरटी टीम ने किया रेक्स्यू। नेताला सिरोर के पास भागीरथी नदी की तेज धाराओं के बीच टापू पर तीन मवेशी फंस गयी थी।
सूचना मिलते ही फायर सर्विस उत्तरकाशी व जिला आपदा प्रबन्धन की क्यूआरटी टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से नदी के बीच टापू पर फंसे 03 गोवंशों को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
[banner id="7349"]