कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
उत्तरकाशी। पुलिस उपाधीक्षक प्रशान्त कुमार का जनपद उत्तरकाशी से स्थानान्तरण होने पर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानसू में विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गयी। विदाई समारोह के मौके पर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अमित श्रीवास्तव द्वारा सीओ प्रशान्त के जनपद उत्तरकाशी में शानदार कार्यकाल, कार्य कुशलता, नेतृत्व तथा कुशल व्यवहार की प्रशंसा करते हुये नवनियुक्ति हेतु शुभकामनाएं दी गयी।
उनके द्वारा चारधाम यात्रा, सिलक्यारा टनल हादसे सहित अन्य विभिन्न चुनौतियों के दौरान किये गये महत्वपूर्ण कार्यों तथा शानदार नेतृत्व की सराहना की गयी। इस दौरान पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा सीओ प्रशान्त सर को पुष्पमाला पहनाकर भावुक होते हुये उपहार भेंट किये गये।
विदाई समारोह में पुलिस उपाधीक्षक प्रशान्त कुमार द्वारा उत्तरकाशी जनपद के अपने लगभग 3 वर्ष के कार्यकाल के दौरान विभिन्न चुनौतियों व अनुभवों को साझा करते हुये बताया कि उत्तरकाशी पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा हमेशा एक टीम वर्क से कार्य किया गया।
कठिन से कठिन परिस्थितियों में सभी के द्वारा सूझ-बूझ के साथ कार्य किया गया। नवम्बर 2023 में हुये सिलक्यारा टनल हादसे को याद करते हुये सिलक्यारा टनल रेस्क्यू को सफल बनाने तथा चारधाम यात्रा 2024 के शुरुआती दिनों में श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ व यातायात को सफलतापूर्वक व सुरक्षित तरीके से नियन्त्रित करने के लिए पूरी टीम की प्रशंसा की गयी।
इस मौके पर उनके द्वारा जनपद में कानून एवं पुलिस व्यवस्थाओं से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण घटनाओं को याद करते हुये अपने अनुभव साझा किये गये। भावुक होते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय एवं उत्तरकाशी पुलिस परिवार का धन्यवाद प्रकट किया गया।
विदाई समारोह के अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अमरजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक मनेरी श्री मनोज असवाल, निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र नाथ सहित उत्तरकाशी पुलिस के अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।
[banner id="7349"]