उत्तराखंडप्रशासन

एलआईयू निरीक्षक बृजमोहन गुसांई को उत्तरकाशी पुलिस ने दी भावभीनी विदाई

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

प्रभारी निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना ईकाई उत्तरकाशी, श्री बृजमोहन सिंह गुसांई के जनपद उत्तरकाशी से डाकपत्थर, देहरादून में स्थानान्तरण होने पर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानसू उत्तरकाशी भागीरथी कान्फ्रेस हॉल मे विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गयी।

विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी द्वारा निरीक्षक गुसाई को उपहार भेंट कर नवनियुक्ति हेतु शुभकामनायें दी गयी।

जनपद में उनके द्वारा दी गयी उत्कृष्ट सेवाओं की प्रशंसा की गयी। इस दौरान साथी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भी निरीक्षक गुसाई को नवनियुक्ति की शुभकामनायें देते हुये उपहार व पुष्प गुच्छ भेंट किये गये।

विदाई समारोह के दौरान निरीक्षक बृजमोहन गुसाई द्वारा भावुक होते हुये साथी अधिकारी/कर्मचारियों का अभिवादन स्वीकार करते हुये सभी का आभार प्रकट किया गया।

इस दौरान उनके द्वारा जनपद उत्तरकाशी पोस्टिग के दौरान पुलिस के उच्चाधिकारियों व अन्य स्टाफ द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन व सहयोग के लिये सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

विदाई समारोह के दौरान पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशान्त कुमार, प्रतिसार निरीक्षक शिव कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमरजीत सिंह, नवनियुक्त प्रभारी एलआईयू निरीक्षक दीपक रावत, प्रभारी निरीक्षक मनेरी प्रमोद उनियाल, निरीक्षक यातायात राजेंद्र नाथ सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button