कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
स्वतंत्रता दिवस- 2024 के शुभ अवसर पर आज 15 अगस्त 2024 को पुलिस लाईन देहरादून में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड, पुष्कर सिंह धामी द्वारा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी को विशिष्ट कार्य के लिये “माननीय मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उनको उत्कृष्ट एवं विशिष्ट कार्यों के लिये प्रदान किया गया है।
एस0पी0 यदुवंशी द्वारा माह नवम्बर-2023 में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन टनल सिलक्यारा हादसे के दौरान टनल में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित रेस्क्यू में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के साथ चारधाम यात्रा-2024 के शुरुआती दिनों में श्री यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम पर श्रृद्धालुओं की बढ़ी अप्रत्याशित भीड व यातायात दबाव को सूझबूझ व दक्षतापूर्ण तरीके से नियन्त्रित करने तथा यात्रा के बेहतर क्रियान्वयन के लिये उनको “माननीय मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक” से सम्मानित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री अर्पण यदुवंशी बेहद ईमानदार क्षवि एवं कर्तव्यनिष्ठ युवा पुलिस अधिकारी हैं। माह नवम्बर 2023 में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तरकाशी जनपद के यमुना घाटी एवं गंगा घाटी को जोडने वाली सिलक्यारा-पॉलगांव निर्माणाधीन टनल का एक भाग टूटने से 41 श्रमिक टनल के अंदर फंस गये थे, उक्त हादसे के दौरान एसपी यदुवंशी द्वारा दिन-रात जीतोड मेहनत करते हुये 41 श्रमिकों को सुरक्षित रेस्क्यू करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गयी थी, यह रेस्क्यू ऑपरेशन 17 दिन तक चला था।
इसके साथ ही चारधाम यात्रा-2024 के शुरुआती दिनों में इस बार श्री यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम पर श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड बढ़ गयी थी, यात्रा भीड़ की बिगडती स्थिति को देखते हुये भीड एवं यातायात नियन्त्रण हेतु दोनों धामों की विपरीत भौगोलिक परिस्थिति के बीच एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा स्वयं मोर्चा संभाला गया। रात-रातभर रोड पर उतकर उनके द्वारा श्रृद्धालुओं की भीड़ तथा यातायात को सुझबुझ व सुरक्षित तरीके से नियन्त्रित कर यात्रा का बेहतर संचालन एवं क्रियान्वन किया गया।
15 अगस्त 2024 को 78वें “स्वतन्त्रता दिवस” के शुभ अवसर पर प्रशान्त कुमार, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन ज्ञानसू, उत्तरकाशी में निर्धारित समयानुसार सम्मान पूर्वक राष्ट्रगान की धुन व सलामी के साथ ध्वजारोहण किया गया।
थाना बडकोट पर पुलिस उपाधीक्षक बडकोट, सुरेन्द्र भण्डारी द्वारा सम्मान पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में निरीक्षक, मदन बिष्ट जबकि समस्त थाना/चौकी /शाखा/फायर स्टेशन के प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी/शाखा/फायर स्टेशन पर राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानपूर्वक फहराया गया।
सभी अधि0/कर्मगणों को “देश की आजादी और राष्ट्र की रक्षा करने और उसे मजबूत बनाने के कार्यक्रम में तन-मन से योगदान देने तथा हिंसा का प्रयोग नहीं करने,धर्म,भाषा सम्बन्धी एवं राजनैतिक और आर्थिक विवादों को शान्तिपूर्वक संवैधानिक उपायों द्वारा हल करने की शपथ दिलाई गयी।
ध्वजारोहण समारोह मे के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस के सभी अधिकारी, कर्मचारियों एवं समस्त भारतवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई/शुभकामनाएं दी गयी। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस-2024 के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तरखंड एवं श्रीमान पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा सेवा के आधार पर एवं विशिष्ट कार्य “सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह” एवं पदक से सम्मानित होने वाले उत्तरकाशी पुलिस के निम्न अधिकारी/कर्मचारियों के नाम पढ़कर शुभकामनायें दी गयी।
विशिष्ट कार्य के लिये माननीय मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक:-
अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी।
विशिष्ट कार्य के लिये सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न:-
1- पुलिस उपाधीक्षक, श्री अनुज कुमार- हाल नियुक्ति पौड़ी गढ़वाल
2- लीडिंग फायरमैन श्री दीपक रावत- फायर स्टेशन लदाडी, उत्तरकाशी
3- मुख्य आरक्षी श्री जितेन्द्र नौटियाल- पुलिस दूरसंचार उत्तरकाशी
4- आरक्षी श्री सुरेन्द्र सिंह चौहान- पुलिस लाइन उत्तरकाशी
सेवा के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न;-
1- उपनिरीक्षक श्री रायचंद सिंह- कोतवाली उत्तरकाशी
2- मुख्य आरक्षी श्री जितेन्द्र कुमार- यातायात पुलिस उत्तरकाशी
[banner id="7349"]