उत्तराखंडप्रशासन

उत्तरकाशी: SHO धरासू ने ली ग्राम प्रहरियों की मीटिंग, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दिये जरुरी निर्देश

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक महोदया उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में अपराधों पर अंकुश लगाने, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार द्वारा थाना क्षेत्र में नियुक्त समस्त ग्राम प्रहरियों की मीटिंग ली गयी।

मीटिंग में प्रभारी निरीक्षक द्वारा उच्चाधिकारीगणों द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में दिये गये आदेश-निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया। ग्राम प्रहरियों को उनके दायित्वो से अवगत कराते हुये ग्राम में होने वाली प्रत्येक सूचना को फोन या व्हाटसप ग्रुप के माध्यम उपलब्ध कराने के साथ ही निम्न जरुरी दिशा निर्देश दिये गये।

* ग्राम में असमाजिक तत्व/लोगो को चिन्हित कर उनकी सूचना थाने पर देने हेतु निर्देशित किया गया।
* अवैध मादक पदार्थो का कारोबार/तस्करी करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु निर्देशित किया गया।
* यदि किसी ग्राम में अधिकांश युवा वर्ग नशे की ओर बढ रहें हो तो उसकी सूचना पुलिस को देने ताकि युवाओं की काउंसलिंग की जा सके और सम्बन्धित ग्राम में जनजगारुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा सकें।
* गांव में फड़-फेरी करने वालों की सूचना पुलिस को देने तथा किसी अनजान व्यक्ति के गांव में रहने सम्बन्धी सूचना भी पुलिस को देने हेतु निर्देशित किया गया।
* बाहर से आकर मजदूरी करने वाले एवं किरायेदार के रुप में रह रहे बाहरी व्यक्तियों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रुप से करवाने की हिदायत दी गयी।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button