उत्तराखंडप्रशासन

दून पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर अपराधी, अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 2 वाहन हुए बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

देहरादून। थाना सेलाकुई में वादी रियासत हुसैन पुत्र मेहंदी हसन निवासी प्रगति विहार सेलाकुई द्वारा सेलाकुई शिव मंदिर के पास से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मोटर साईकिल संख्या: यू0ए0-07-एफ-7664 चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसके आधार पर थाना सेलाकुई पर तत्काल मु0अ0स0 56/24 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण, अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा माल बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों को गहनता से अवलोकन करते हुए आस पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में सूचनाएं एकत्रित की गयी। साथ ही सुरागरसी-पतारसी करते हुए पूर्व में वाहन चोरी की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त शुभम सोनी को चोरी की मोटर साईकिल के साथ सेलाकुई क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा एक अन्य एक्टिवा को कोतवाली क्षेत्र से चोरी करना बताया गया, जिसे अभियुक्त की निशानदेही पर कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत राजारोड स्थित पिरामिड हास्टिल के पीछे एक खाले में से बरामद किया गया। अभियुक्त को अंतर्गत धारा 379/411 आईपीसी तथा 41/102 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
शुभम सोनी पुत्र गोपाल सोनी निवासी प्रगति विहार, थाना सेलाकुई, उम्र 25 वर्ष।

अभियुक्त से बरामदगी:-
1- एक मोटर साईकिल यू0ए0-07-एफ-7664 (स्पलेंडर)
2- एक एक्टिवा बिना नंबर इंजन नंबर-ME4JF507KH8194383

अपराधिक इतिहास अभियुक्त:-
1- मु0अ0सं0- 437/19 धारा 392/411 आईपीसी, थाना सहसपुर, देहरादून
2- मु0अ0सँ0- 59/233 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट, थाना सेलाकुई, देहरादून
3- मु0अ0सं0- 106/24 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट, थाना प्रेम नगर, देहरादून
4- मु0अ0सं0- 199/23 धारा 8/21 एनडीपीएस अधिनियम, थाना प्रेमनगर, देहरादून

पुलिस टीम:-
1- उ0नि0 अनित कुमार, थाना सेलाकुई
2- कांस्टेबल बृजेश रावत
3- कांस्टेबल सुधीर कुमार
4- कांस्टेबल रणजीत राणा




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button