
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। थाना रानीपुर पर वादी प्रमोद कुमार पुत्र गमाली जी नि0 ग्राम कोटी पो0 जैन्ता कर्णप्रयाग चमोली हाल पता जमालपुर खुर्द रानीपुर हरिद्वार द्वारा सूचना दी कि उनके जमालपुर खुर्द स्थित घर के अन्दर से अज्ञात चोर द्वारा उनका एवं उनकी पत्नी के मोबाइल फोन फोन 1. रेडमी व 2. सैमसंग चोरी कर लिये है, सूचना पर तत्काल मु0अ0सं0 107/25 धारा 305 बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
जिस पर कार्यवाही करते हुए रानीपुर पुलिस द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी कर सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करते हुए गया 12 घण्टे के भीतर ही गैस प्लान्ट स्थित बैरियर नं0 06 से अभि0 करतार पुत्र मांगेराम निवासी बौंगला थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र 24 वर्ष को एक पल्सर मोटर साईकिल बिना नम्बर सहित गिरफ्तार कर अभि0 के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी किये गये 02 मोबाइल फोन बरामद किए गए। मुकदमा उपरोक्त में धारा- 317 (2) बीएनएस की वृद्धि की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
करतार पुत्र मांगेराम निवासी बौंगला थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र 24 वर्ष
बरामदगी:-
1- मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी ए 13
2- एक मोबाइल फोन रेडमी- 6
3- घटना में प्रयुक्त बाइक
पुलिस टीम:-
1. SHO रानीपुर कमल मोहन भण्डारी
2. अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल
4. कानि0 1041 अर्जुन सिंह
6. कानि0 1021 मंजीत राणा
[banner id="7349"]