उत्तराखंडप्रशासन

तमंचे से फायर करने के 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा, 02 जिंदा कारतूस व कार बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

रुड़की कोतवाली में वादी मुकदमा सुनील कुमार पुत्र रघुवीर सिह नवासी न्यु आदर्श नगर रूडकी के द्वारा एक तहरीर बाबत 08-10 अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा बेलडी के पास एक राय होकर वादी का सडक पर रास्ता रोककर गाली गलौच कर मारपीट करते हुय फायर किया गया।

जिस पर कोतवाली रूडकी पर मु0अ0सं0 33/2025 धारा 115(2)/125/126/191(2)/191(3)/352 बीएनएस मे पंजीकृत किया गया। घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा सत्यता की जाँच करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए गहन पतारसी सुरागरसी करते हुये मुखबिरान तन्त्र को सक्रिय कर घटना में शामिल 04 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त तमंचा 02 जिन्दा कारतूस व कार के साथ दबोचा गया। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
1. परिक्षित उर्फ मोहित पुत्र तेज सिंह उम्र 27 वर्ष नि0 ग्राम खुब्बनपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार
2. हर्ष चैधरी उर्फ छांगा पुत्र सुशील उम्र 20 वर्ष नि0 ग्राम सिढोली थाना नुकुड जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी टोल के पास भगवानपुर हरिद्वार
3. आदित्य राणा पुत्र रविन्द्र राणा उम्र 19 वर्ष नि0 ग्राम शाहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार
4. सचेत पुत्र चन्द्ररूप सिंह नि0 माहडी चैक खुब्बनपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार उम्र 21 वर्ष

 

पुलिस टीम:-
SHO रुड़की नरेन्द्र सिह बिष्ट
अ0उ0नि0 पुष्कर सिह चौहान
हे0का0 गुलशन नेगी
हे0का0 मनमोहन भण्डारी
हे0का0 दिनेश गुप्ता
का0 प्रयाग जोशी




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button