कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
शुक्रवार को भाव वाला के पुंडीर फार्म हाउस में एक दिवसीय बहुउद्देशिय शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी देहरादून सबीन बंसल ने की।
इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्या सुनी। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर ही अधिकतर समस्या को निपटाने के निर्देश दिए। इस दौरान विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्या को प्रायोरिटी पर रखकर सुने। कहा की बहू उद्देश्य शिविर दूरस्थ क्षेत्र तक लगाए जाएंगे। जिसके माध्यम से लोगों की समस्या का त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारी से कार्य करें। कहां की यदि शिकायत आई तो कार्रवाई की जाए।
[banner id="7349"]